राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र के वैष्णो वायर उद्योग इकाई में लगी भीषण आग - alwer news

अलवर के भिवाड़ी में चोपानकी औद्योगिक क्षेत्र में वैष्णो वायर उद्योग इकाई में भीषण आग लग गई. वहीं, दूसरी ओर इंडस्ट्रियल डम्पिंग यार्ड में भी आग लग गई. जिसकी सूचना दमकल को दी गई. जिसके बाद दमकल की गाडियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Vaishnav Wire Industria, alwer news, वैष्णव वायर औद्योगिक

By

Published : Oct 20, 2019, 2:49 AM IST

भिवाड़ी(अलवर).जिले के चोपानकी स्थित वैष्णव वायर औद्योगिक इकाई में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई. सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि यह इकाई लगभग बांस, बल्ली व त्रिपाल के अंदर चल रही थी. जो देखते ही देखते आग के आगोश में समा गई.

वैष्णो वायर उद्योग इकाई में भीषण आग

लेकिन, दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर काफी हद तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं, दूसरी ओर औद्योगिक डम्पिंग यार्ड में लगी आग से दूर तक धुंए का गुबार दिखाई दे रहा था.

पढ़ें-राजस्थान की स्थिति एक प्लेन में दो पायलट जैसे, दोनों अपने-अपने हिसाब से चलाना चाहते हैंः सुधांशु त्रिवेदी

बता दें कि आए दिन अज्ञात कारणों के चलते कचरे में आग लगती रहती है. जिससे अधिक प्रदूषण बढ़ता है. गौरतलब है कि भिवाड़ी में पहले ही प्रदूषण खतरे के निशान से कहीं ऊपर है. लेकिन, अभी तक नहीं किसी प्रशासनिक अधिकारी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details