अलवर.जिले के केंद्रीय कारागार में एक हजार से अधिक बंदी बंद है. जिसमें हर साल रक्षाबंधन के मौके पर राजस्थान व आसपास के राज्य से बहनें अपने भाई को राखी बांधने के लिए केंद्रीय कारागार में आती हैं. वहीं जेल प्रशासन की ओर से भाइयों को राखी बांधने की व्यवस्था की जाती है, लेकिन इस बार जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जेल प्रशासन की तरफ से रक्षाबंधन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
इसके अलावा शहर कोतवाली क्षेत्र में जिला कलेक्टर की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया था. ऐसे में किसी भी बाहरी व्यक्ति को कोतवाली क्षेत्र में आने की अनुमति नहीं है, तो वहीं कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बाहर जाने की भी अनुमति नहीं है.
पढ़ें:Rajasthan Political Drama: सियासी घमासान के बीच सोमवार को क्या कुछ रहा खास, देखें- ये रिपोर्ट