राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः गैर हाजिर चल रहे हेड कांस्टेबल का शव रोड पर पड़ा मिला

अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर स्थित बेलाका रोड पर शुक्रवार की सुबह पुलिस हेड कांस्टेबल का शव रोड पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी शिव लाल बैरवा, सीओ सिटी विकास सागवान सहित एनईबी थाना अधिकारी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

By

Published : Dec 11, 2020, 1:40 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 6:48 PM IST

Alwar Crime News, अलवर में कांस्टेबल का शव मिला
अलवर में रोड पर पड़ा मिला हेट कांस्टेबल का शव

अलवर. जिले के वैशाली नगर स्थित बेलाका रोड पर शुक्रवार की सुबह पुलिस हेड कांस्टेबल का शव रोड पर पड़ा मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर एसपी तेजस्विनी गौतम पहुंची और एसएसएल सहित डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया.

शहर के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर स्थित बेलाका रोड पर शुक्रवार की सुबह पुलिस हेड कांस्टेबल का शव रोड पर पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, एडिशनल एसपी शिव लाल बैरवा, सीओ सिटी विकास सागवान सहित एनईबी थाना अधिकारी मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

अलवर में रोड पर पड़ा मिला हेट कांस्टेबल का शव

यह भी पढ़ेंःIPS पंकज चौधरीः जिन्हें केद्र सरकार ने दो शादी करने के आरोप में बर्खास्त किया था...कैट ने उस आदेश को रद्द कर दिया

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि सुबह 7:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि वैशाली नगर में रोड पर एक शव पड़ा हुआ है, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तो शव की शिनाख्त लक्ष्मणगढ़ थाने में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल राजपाल के रूप में हुई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं, प्रथम दृष्टि हत्या का मामला माना जा रहा है.

वहीं, पुलिस ने एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है. फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जहां परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होगी.

यह भी पढ़ेंःExclusive: अपनी ही पार्टी के विधायक गोविंद मेघवाल से कड़वाहट के सवाल पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डूडी का जवाब

जानकारी के अनुसार मृतक हेड कॉन्स्टेबल राजपाल अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाने में तैनात था, जिसने 6 दिसंबर को ड्यूटी कर बेटी के छोचक (बेटी के बच्चा होने पर होने वाला कार्यक्रम छोचक कहलाता है) कार्यक्रम में जाने के लिए 2 दिन का अवकाश लिया था. इसके बाद हेड कांस्टेबल को 9 दिसंबर को वापस थाने पर ज्वाइन करना था, लेकिन तभी से वह गैर हाजिरी चल रहा था.

लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी ने बताया कि वह करीब 1 साल से लक्ष्मणगढ़ थाने में तैनात था. लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद लक्ष्मणगढ़ से भी पुलिस अलवर के लिए रवाना हो गई है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 6:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details