बहरोड़. दिल्ली-जयपुर हाइवे 48 पर नीमराना के पास इंटरसेप्टर गाड़ी को तेज स्पीड से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. मौके पर इंटरसेप्टर में ड्यूटी पर कार्यरत हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र (48) पुत्र हरदयाल सिंह की मौके पर ही मौत हो (Head constable died in accident in Alwar) गई. वहीं जयपुर में एक तेज गति से आ रही कार ने घर के बाहर खेल रही बच्ची को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान घायल बच्ची की मौत हो गई.
नीमराना डीएसपी महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि 5 बजे के लगभग यातायात इंटरसेप्टर वाहन पुलिस के द्वारा हाइवे पर वाहनों के स्पीड को लेकर चालान बनाए जा रहे थे. इस दौरान तेज गति से आते हुए टाइलों से भरे ट्रेलर ने ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र को टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार मौके पर पहुंचे. हादसे के बाद हाइवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बन गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को साइड में करा हाइवे को सुचारू रूप से चालू कराया.
पढ़ें:झुंझुनू में जीप की बाइक से टक्कर...पिता की मौत, बेटा गंभीर घायल
हादसे के दौरान अन्य पुलिस कांस्टेबल के भी मामूली चोट आई है. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को क्रेन की सहायता से थाने पहुंचाया. पुलिस वाहन के नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी जुटा रही है. सुरेश चंद की हाइवे पर 3 दिन पहले ड्यूटी लगाई थी. इंटरसेप्टर वाहन के द्वारा हाइवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट रखने के लिए बार-बार वाहन चालकों को निर्देशित भी किया जाता है. साथ ही वाहनों के चालान भी बनाए जाते हैं.