अलवर. लक्ष्मणगढ़ निवासी हवलदार चरण सिंह डागुर की ड्यूटी के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. चरण सिंह बिहार के मुज्जफरनगर मे 32 वीं बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात थे. आज पैतृक गांव इटेडा में सैनिक का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. हवलदार चरण सिंह के पार्थिव देह को उनके 4 वर्षीय बेटे ने मुखाग्नि दी. शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा.
बिहार के मुज्जफरनगर नगर में थे तैनात
जानकारी के अनुसार बिहार के मुज्जफरनगर नगर में सशस्त्र सीमा बल में 32 वीं बटालियन में 24 जून को ड्यूटी के दौरान हवलदार चरण सिंह डागुर करंट की चपेट में आ गये. तब से उनका उपचार चल रहा था जहां गुरुवार को यूपी के लखनऊ में उनकी मौत हो गई. इधर, शनिवार को हवलदार चरण सिंह का शव उनके पैतृक गांव इटेडा पहुंचा. शहीद का पार्थिक शरीर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. ग्रामीणों की आखें भी नम थीं.