राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : हरियाणा रोडवेज बस और बाइक की हुई भिड़ंत, सवारियों को आई चोटें - सड़क हादसे में घायल हुए लोग

अलवर के किशनगढ़बास में गुरुवार को एक रोडवेज बस और बाइक भिड़ंत हो गई. इस दौरान हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. राहगीरों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है.

Latest hindi news of rajasthan, अलवर में सड़क हादसा
हरियाणा रोडवेज बस और बाइक की हुई भिड़ंत

By

Published : Apr 1, 2021, 4:37 PM IST

किशगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास कस्बे के स्टेट हाइवे पर स्थित बाला जी होटल के सामने हरियाणा रोडवेज बस और बाइक की भिड़न्त हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 की सहायता से किशगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

हरियाणा रोडवेज बस और बाइक की हुई भिड़ंत

मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अलवर की तरफ से हरियाणा रोडवेज की रेवाड़ी डिपो की बस आ रही थी जो रेवाड़ी जा रही थी. बाला जी होटल के सामने के कट से एक बाइक सवार युवक की लापरवाही से हादसा हो गया.

पढ़ें-Viral Video : कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव की फिसली जुबान, सीएम गहलोत को बता दिया चिकित्सा मंत्री

हालांकि बस चालक ने बाइक सवार युवक को बचाने के लिए काफी प्रयास किया, जिसके बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क के बीचों बीच डिवाइडर पर चढ़ गई. जिससे बस में सवार करीब 45 सवारियों में से आधा दर्जन सवारियों को हल्की फुल्की चोटे आई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सवारियों को दूसरी बस में बैठा कर रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details