किशगढ़बास (अलवर).किशनगढ़बास कस्बे के स्टेट हाइवे पर स्थित बाला जी होटल के सामने हरियाणा रोडवेज बस और बाइक की भिड़न्त हो गई. हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस 108 की सहायता से किशगढ़बास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अलवर की तरफ से हरियाणा रोडवेज की रेवाड़ी डिपो की बस आ रही थी जो रेवाड़ी जा रही थी. बाला जी होटल के सामने के कट से एक बाइक सवार युवक की लापरवाही से हादसा हो गया.