राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: नकली शराब बेचते जखराना सरपंच को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहरोड़ क्षेत्र के जखराना ग्राम पंचायत सरपंच कर्ण सिंह उर्फ गुडडू को हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने गुरुवार को नकली शराब बनाकर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी सरपंच कर्ण सिंह राजस्थान के सीमा वृति क्षेत्र व हरियाणा के नारनोल व नागल चौधरी क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था.

illegal liquor in Alwar, smuggling of illegal liquor in Alwar
नकली शराब बेचते जखराना सरपंच को हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 13, 2021, 11:44 PM IST

बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र के जखराना ग्राम पंचायत सरपंच कर्ण सिंह उर्फ गुडडू को हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने गुरुवार को नकली शराब बनाकर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार जखराना सरपंच कर्ण सिंह राजस्थान के सीमा वृति क्षेत्र व हरियाणा के नारनोल व नागल चौधरी क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था. जिस पर जखराना सरपंच कर्ण सिंह को हरियाणा एसआईटी ने महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में स्थित शराब ठेके पर मेसर्स जगदीश वाइन्स पर नकली अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है.

सरपंच कर्ण सिंह काफी समय से नकली शराब बनाकर बेच रहा था, लेकिन इसकी भनक स्थानीय पुलिस तक को नहीं लगी. सूत्रों के अनुसार सरपंच द्वारा स्वयं के गांव जखराना में भी अवैध रूप से हरियाणा की शराब लाकर बेचने का कार्य किया जा रहा था. वहीं हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 12 फरवरी को सरपंच कर्ण सिंह को महेंद्रगढ़ से उसके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. हरियाणा एसआईटी ने सरपंच व उसके साथियों के पास से 2 पेटी नकली अंग्रेजी शराब की जब्त की थी. वहीं हरियाणा एसआईटी की टीम में नारनोल सीआईए, नारनोल सदर, महेंद्रगढ़ शहर, अटेली नागल चौधरी थानाधिकारियों की टीम शामिल रही. वहीं सरपंच व उसके अन्य साथी खाली बोतलों पर दूसरीं कम्पनियों के लेबल लगाकर बेचते थे.

पढ़ें-जयपुर: अवैध हथियार के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

वहीं वर्तमान सरपंच कर्ण सिंह उर्फ गुड्डू से पहले जखराना सरपंच रहा विनोद स्वामी भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था. जिसे राजस्थान एसओजी ने बहरोड़ थाने से 6 सितंबर 2019 को हरियाणा के कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ पपला को भगाने तथा पुलिस कर्मियों से सांठगांठ करने के मामले में गिरफ्तार किया था. कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र के बालपुरा गांव में एक व्यक्ति ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसमें उसने सुसाइड नोट में जखराना सरपंच कर्ण सिंह उर्फ गुड्डू व अन्य द्वारा परेशान व दबाव करने की बात कही थी.

हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 12 फरवरी को सरपंच कर्ण सिंह को महेंद्रगढ़ से उसके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. हरियाणा एसआईटी ने सरपंच व उसके साथियों के पास से दो पेटी नकली अंग्रेजी शराब की जब्त की थी. वहीं हरियाणा एसआईटी की टीम में नारनोल सीआईए, नारनोल सदर, महेंद्रगढ़ शहर, अटेली नागल चौधरी थानाधिकारियों की टीम शामिल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details