बहरोड़ (अलवर). जिले के बहरोड़ क्षेत्र के जखराना ग्राम पंचायत सरपंच कर्ण सिंह उर्फ गुडडू को हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने गुरुवार को नकली शराब बनाकर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार जखराना सरपंच कर्ण सिंह राजस्थान के सीमा वृति क्षेत्र व हरियाणा के नारनोल व नागल चौधरी क्षेत्र में पिछले लंबे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था. जिस पर जखराना सरपंच कर्ण सिंह को हरियाणा एसआईटी ने महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में स्थित शराब ठेके पर मेसर्स जगदीश वाइन्स पर नकली अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है.
सरपंच कर्ण सिंह काफी समय से नकली शराब बनाकर बेच रहा था, लेकिन इसकी भनक स्थानीय पुलिस तक को नहीं लगी. सूत्रों के अनुसार सरपंच द्वारा स्वयं के गांव जखराना में भी अवैध रूप से हरियाणा की शराब लाकर बेचने का कार्य किया जा रहा था. वहीं हरियाणा पुलिस की एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 12 फरवरी को सरपंच कर्ण सिंह को महेंद्रगढ़ से उसके अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. हरियाणा एसआईटी ने सरपंच व उसके साथियों के पास से 2 पेटी नकली अंग्रेजी शराब की जब्त की थी. वहीं हरियाणा एसआईटी की टीम में नारनोल सीआईए, नारनोल सदर, महेंद्रगढ़ शहर, अटेली नागल चौधरी थानाधिकारियों की टीम शामिल रही. वहीं सरपंच व उसके अन्य साथी खाली बोतलों पर दूसरीं कम्पनियों के लेबल लगाकर बेचते थे.