अलवर. किसान आंदोलन में शामिल होने अलवर से दिल्ली जा रहे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्तओं को राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर रोक लिया गया, जिससे नाराज होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी और खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए.
हरियाणा सरकार के सारे पदाधिकारी और पुलिस प्रशासन बॉर्डर पर मौजूद मिले. उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को हरियाणा में घुसने से रोक दिया. जिससे नाराज होकर कांग्रेस के कार्यकर्ता बॉर्डर पर ही धरने पर बैठ गए और मोदी सरकार और खट्टर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
पढ़ें-वॉल पेंटिंग के जरिए छात्र-छात्राओं ने दिया मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश, SDM कार्यालय में आयोजन
इस दौरान रीगन कुमार उपखंड अधिकारी झिरका फिरोजपुर द्वारा उनको समझाया गया. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए बॉर्डर क्रॉस नहीं करने दिया जाएगा. इस मौके पर महेंद्र जाखड़ (यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ) विधानसभा रामगढ़, राकेश चौधरी ( एनएसयूआई अध्यक्ष) रामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विमल चंद जैन, छीतर चौधरी, गजेंद्र शर्मा, शौकत खान ( कांग्रेस जिला महासचिव), इमरान खान, राजन सिंह, एडवोकेट रोहिताश सैनी मौजूद रहे.