राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बेनीवाल को लेकर हरियाणा प्रशासन ने की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग, हाईवे पर लगा लंबा जाम, खैरथल की तरफ रूट डायवर्ट

आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल के हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचते ही हरियाणा प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाकर कर दिल्ली-जयपुर हाईवे को दोनों ओर से बंद कर दिया. इसके बाद हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. दिल्ली जाने वाली गाड़ियां अब बहरोड़ से खैरथल होकर डायवर्ट की जा रही हैं.

Haryana administration barricaded the border
बेनीवाल को लेकर हरियाणा प्रसासन ने की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग

By

Published : Dec 12, 2020, 9:40 PM IST

बहरोड़ (अलवर). किसान आंदोलन के बीच आरएलपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचने को लेकर हरियाणा प्रशासन अलर्ट पर दिख रहा है. बेनीवाल के बॉर्डर पर पहुंचते ही हरियाणा प्रशासन ने बैरिकेड्स लगाकर कर दिल्ली-जयपुर हाईवे को दोनों ओर से बंद कर दिया. इसके बाद हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया है. हालांकि दिल्ली जाने वाली गाड़ियों को बहरोड़ से खैरथल होकर निकाला जा रहा है.

बेनीवाल का दिल्ली कूच, हरियाणा प्रसासन ने की बॉर्डर पर बैरिकेडिंग

उधर, हनुमान बेनीवाल किसानों के साथ मीटिंग कर आगे की रणनीति तय कर रहे हैं. बता दें कि बॉर्डर पर पहुंचने से पहले हनुमान बेनीवाल ने कोटपूतली में किसानों को संबोधित किया था. बेनीवाल का रात में राजस्थान के 51 किसान नेताओं से मीटिंग कर रणनीति तैयार करने और रविवार सुबर दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम है.

यह भी पढ़ें-क्या आज हनुमान बेनीवाल BJP से तोड़ देंगे गठबंधन?...कोटपूतली में सभा के बाद करेंगे दिल्ली कूच

इससे पहले कोटपूतली में आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने बड़ी सभा की. गौरतलब है कि आरएलपी का राजस्थान में बीजेपी के साथ गठबंधन है. लेकिन कृषि कानून को लेकर पिछले कुछ समय से दोनों दलों में खटास बढ़ती जा रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि हनुमान बेनीवाल जल्द ही गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details