राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति करेगी अब दूसरे नेतृत्व का चयन - Reservation

अलवर के भिवाड़ी में गुर्जर आरक्षण को लेकर आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से प्रेस वार्ती की गई जिसमें दिल्ली में अगले माह समाज के प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में बैठक आयोजित करने की बात कही गई. इस बैठक में आरक्षण की लड़ाई के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

गुर्जर आरक्षण समिति की प्रेस वार्ता

By

Published : Jun 16, 2019, 10:26 PM IST

भिवाड़ी/अलवर. एकबार फिर से गुर्जर आरक्षण का जिन्न बोतल से बाहर आने की तैयारी में हैं. भिवाड़ी में गुर्जर आरक्षण को लेकर आरक्षण संघर्ष समिति के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता के नेतृत्व में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. कॉन्फ्रेंस में पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रूपसिंह ने बताया कि गुर्जर आरक्षण को लेकर अगले माह दिल्ली में समाज के सभी प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी.

गुर्जर आरक्षण समिति की प्रेस वार्ता


प्रेस वार्ता में डॉ रूपसिंह ने बताया कि समिति की सबसे मुख्य मांग यह रहेगी कि अनुसूचित जनजाती में समुदाय को आरक्षण दिया जाए. समय-समय पर आए बदलाव से यह आंदोलन पूरी तरह से भटक गया. जिसे एकबार फिर से पटरी पर लाने के लिए दोबारा आरक्षण संघर्ष समिति का गठन कर नेतृत्व का भी चयन किया जाएगा. प्रेस वार्ता में सबसे मुख्य बात यह निकल कर सामने आई कि किरोड़ीलाल बैंसला समाज के नहीं बल्कि राजनीतिक पार्टी के नेता के रूप में पहचान बनाने जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details