अलवर.जिले के नौगावां तहसील में मंगलवार सुबह एक समुदाय के लोगों ने एक मोटसाइकिल से बालिका के टकरा जाने पर मोटरसाइकिल सवार को पीट-पीटकर अधमरा कर (group of people beaten biker in Alwar) दिया. नौगावा कस्बेवासी यदि बीच बचाव नहीं करते, तो शायद व्यक्ति का बचना भी मुश्किल था.
गढ़ी निवासी अमन भाटिया ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के दाह संस्कार में शामिल होने बाइक से दादी व चाची के साथ गढ़ी से नौगावां आ रहा था. रास्ते में बरामदा गांव में एक छोटी बच्ची बाइक के आगे आ गई. जिससे उसको थोड़ी चोट लग गई. जब वह नौगावां कापरेटिव बैंक के पास पहुंचा, तो उस बालिका के परिजन जिसमें रमीम, सैफ, साबिर, आकीफ, मनीष, मोइन, वारिस, मुबीन, समीम सहित 15-20 लोग उसके पीछे आए और उसे घेरकर डंडों व सरियों से मारा.
पढ़ें:पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप, युवक को पीटकर छत से फेंका... एसपी ने दिए जांच के आदेश
मारपीट के दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया और उसके मुंह और नाक से खून बहने लगा. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को नौगावां स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र ले गई, जहां से उसे गंभीर होने पर अलवर रेफर कर दिया गया. नौगावां थाना पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें:Jodhpur Murder Case : मरने तक मारते रहे, वीडियो देख कांप जाएगी रूह...
पुलिस के साथ की हाथापाई: पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बरामदा गांव में दबिश दी. जहां कुछ आरोपियों ने पुलिस के साथ हाथापाई कर डाली. तनाव की स्थिति होने पर रामगढ़, बगड़ तिराया, एमआईए थाना पुलिस फोर्स, क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची और गांव में आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी गई. पुलिस को देखकर आरोपी और उनके परिजन खेतों में भाग गए. पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर नौगावां थाने लेकर आई.
पढ़ें:पति की सरेआम हत्या पर आशरीन बोली, यह समाज तो बेकार है, जो एक आदमी को नहीं बचा सका
दक्षिण वृताधिकारी रामगढ़ देशराज गुर्जर ने बताया कि मारपीट मामले में पुलिस ने दबिश देकर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शेष को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने मोब्लिचिंग की घटना होने से इंकार किया. पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने इस मामले पर कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है. ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में तनाव का माहौल उत्पन्न हो जाता है. उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्यवाही की गई है. भाजपा नेता जया आहूजा ने आरोप लगाया कि रामगढ़ क्षेत्र में मॉब लिचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. अमन भाटिया किस्मत वाले रहे कि उनकी जान बच गई.