राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, चालक गिरफ्तार - रामगढ़ थाना पुलिस

अलवर पुलिस की ओर से अवैध खनन की रोकथाम हेतु विशेष जांच इन दिनों चलाई जा रही है. रामगढ़ थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को अवैध खनन की बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया है.

alwar news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, अलवर न्यूज
अवैध बजरी खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त

By

Published : Mar 9, 2020, 4:18 AM IST

अलवर. रामगढ थाना पुलिस और खनन विभाग की टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध खनन की बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है. थाना अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया, कि जिला कलेक्टर अलवर की ओर से अवैध खनन की रोकथाम हेतु विशेष जांच इन दिनों चलाई जा रही है.

अवैध बजरी खनन से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को किया जब्त

इस दौरान खनन विभाग कनिष्ट अभियंता जैद अली भी उनके साथ मौजूद रहे. स्थानीय थाना रामगढ़ और खनन विभाग की ओर से रविवार को टीम गठित की गई. थाना अधिकारी के अनुसार कस्बे के समीप ग्राम बेरे बास से अवैध बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आ रही थी. जिसे देख टीम ने ट्रैक्टर को रोकवाया और चालक से पूछताछ की.

पढ़ें:अलवर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

पुलिस की ओर से पूछताछ में चालक ने बताया कि बजरी ग्राम मस्ताबाद के खातेदारी खेत से अवैध खनन कर ले जाते हुए ले जाया गया. चालक के पास वैध दस्तावेज नहीं था, जिस पर अवैध खनन की बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर चालक राहुल निवासी ठेकड़ा को गिरफ्तार किया गया है. खनन विभाग के कनिष्ठ अभियंता जैद अली ने बताया कि करीब 6 टन अवैध बजरी की कार्रवाई के दौरान जप्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details