बहरोड़ (अलवर).दिल्ली-जयपुर हाईवे 8 पर दहमी गांव के पास देर शाम को अवैध बजरी से भरे ट्रैक्टर के पलट जाने से दिल्ली जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दो घन्टे तक हाईवे पर जाम लगा रहा. पुलिस के डर से ट्रैक्टर मालिक ट्रैक्टर को हटाने में जुट गया.
मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को क्रेन की सहायता से हटाने में लग गई. एक घंटे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली को हाइवे से हटाकर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया.