अलवर.एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की चौथे चरण की पाबंदी लागू हो गई (GRAP fourth stage ban in NCR) है. प्रदूषण कंट्रोल से बाहर हो चुका है. भिवाड़ी प्रदेश में सबसे प्रदूषित शहर हो गया है. शुक्रवार सुबह भिवाड़ी में प्रदूषण का स्तर 375 यूजी दर्ज हुआ. जबकि अलवर में प्रदूषण का एक्यूआई 250 और जयपुर में 277 यूजी के आसपास दर्ज किया गया. बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए प्रदूषण फैलाने वाली सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.
अलवर सहित एनसीआर में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है. दिन भर धुंध छाई रहती है.एनसीआर के सभी शहर गैस के चेंबर बन चुके हैं. बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए ग्रेप की चौथे स्तर की पाबंदी लागू की गई है. चौथे चरण की पाबंदी के तहत सार्वजनिक परियोजना जैसे राजमार्ग, फ्लाईओवर, ब्रिज, पावर ट्रांसमिशन से संबंधित निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. पहले से प्रतिबंधित औद्योगिक इकाइयां, खान, क्रेशर, ईंट भट्टे, सड़कों की सफाई, होटल, ढाबों के तंदूर, जरनेटर सहित अन्य गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक रहेगी. साथ ही सभी बड़ी औद्योगिक इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वो कर्मचारियों को अपने वाहनों से लेकर आए.
पढ़ें: दिल्ली :प्रदुषण और ठंड का कहर बरकरार, टूटा 100 साल का रिकार्ड