भिवाड़ी (अलवर). तिजारा पंचायत समिति सभागार में अलवर एसीबी ने ग्राम पंचायत सचिव और तीन ऑडिट कर्मचारियों को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. ग्राम सचिव और ऑडिट टीम ने सही ऑडिट करने और अनावश्यक रिकवरी नहीं निकालने के एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
डीएसपी महेंद्र मीणा ने बताया कि परिवादी तौफीक खान ने ब्यूरो में प्रार्थना पत्र पेश करके बताया कि उसकी बहन जनवरी 2015 से जनवरी 2020 तक ग्राम पंचायत सारेकला की सरपंच रही हैं. जो पंचायत समिति तिजारा के अंतर्गत आती है. जिनके कार्यकाल के दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र में करवाए गए. उन्हीं कार्यों का ऑडिट करने एक ऑडिट टीम जयपुर से आई है. सही ऑडिट करवाने अनावश्यक रिकवरी नहीं निकलवाने के एवज में ग्राम पंचायत का सचिव अशोक कुमार 40 हजार की रिश्वत मांग रहा है.