बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर के 17 ग्राम पंचायतों में चुनाव रविवार को हो रहे हैं, जो शांतिपूर्वक तरीके से जारी है. जो कुल 26 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगा. वहीं मतदान को लेकर युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. साथ ही बानसूर के वार्ड 31 और 32 बूथ संख्या पर महिलाओं की भीड़ नजर आई.
लोगों का मानना है कि वह ऐसा प्रत्याशी का चुनाव कर रहे हैं जो बानसूर की प्रमुख समस्याओं का समाधान कर सके. वहीं मतदान बूथ पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात है. साथ ही अलवर पंचायत राज पर्यवेक्षक अनिल अग्रवाल भी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि 12 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हो चुका है.