राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: बानसूर की 17 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण मतदान जारी - Alwar news

बानसूर की 17 ग्राम पंचायतों में मतदान शांतिपूर्वक जारी है. जिससे कुल 26 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. वहीं मतदान को लेकर युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रहा है.

Alwar news ,अलवर खबर
बानसूर में ग्राम पंचायत के चुनाव जारी

By

Published : Mar 15, 2020, 2:38 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर के 17 ग्राम पंचायतों में चुनाव रविवार को हो रहे हैं, जो शांतिपूर्वक तरीके से जारी है. जो कुल 26 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगा. वहीं मतदान को लेकर युवाओं और महिलाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है. साथ ही बानसूर के वार्ड 31 और 32 बूथ संख्या पर महिलाओं की भीड़ नजर आई.

बानसूर में ग्राम पंचायत के चुनाव जारी

लोगों का मानना है कि वह ऐसा प्रत्याशी का चुनाव कर रहे हैं जो बानसूर की प्रमुख समस्याओं का समाधान कर सके. वहीं मतदान बूथ पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात है. साथ ही अलवर पंचायत राज पर्यवेक्षक अनिल अग्रवाल भी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं. बता दें कि 12 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

पढ़ेंः झुंझुनू: सिंघाना की 4 ग्राम पंचायतों पर मतदान जारी

झुंझुनू: 4 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी

झुंझुनू के सिंघाना पंचायत समिति की 4 ग्राम पंचायतों में रविवार को मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा रुझान देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई हैं, ज्यादा उत्साह महिलाओं में दिख रहा है. मतदान केंद्रों के बाहर महिला मतदाताओं की लंबी कतारें नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details