राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Cyber Fraud In Alwar : पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर, 3 साल में कर चुके हैं 11 करोड़ की ठगी - साइबर ठगी के बड़े गैंग का पर्दाफाश

अलवर जिले की गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने (Alwar Online Fraud Case) साइबर ठगी के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन ठगों को एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में होश उड़ाने वाली कहानी सामने आई है.

Online Money Fraud Alwar
पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर

By

Published : Jan 11, 2023, 9:04 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

रामगढ़ (अलवर).राजस्थान का अलवर जिला साइबर क्राइम का गढ़ बनता जा रहा है. कुछ इसी तरह का मामला एक बार फिर सामने आया है. गोविंदगढ़ पुलिस ने साइबर ठगी के बड़े गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से बरामद मोबाइल की जांच से यह तथ्य सामने आए हैं कि ये पिछले 2-3 साल में सेक्सटॉर्शन से ऑनलाइन ठगी कर लोगों से करीब 11 करोड़ रुपये की राशि हड़प चुके हैं. इनके कब्जे से पुलिस ने 8 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल, एक स्वीप मशीन और 1.25 लाख रुपये नकद और चार पहिया गाड़ी जब्त की है.

थाना प्रभारी ताराचंद ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि लगातार लोगों के साथ होने वाली ठगी की वारदात को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया और प्रभावी कार्रवाई के लिए मुखबिर लगाए गए. मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर कुछ साइबर ठगों को चिन्हित किया गया और लगातार उन पर निगरानी रखी गई.

पढ़ें :सैंकड़ों लोगों से ठगी कर चुका ठग आया पुलिस की गिरफ्त में, 25 एटीएम कार्ड बरामद

11 जनवरी को गश्त के दौरान जानकारी मिली कि एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी जिस पर टेंपरेरी नंबर डले हुए हैं, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए हैं और वे जगह-जगह एटीएम मशीनों से विभिन्‍न बैंकों के एटीएम कार्डों से रुपये निकालते हुए घूम रहे हैं. वे लोग अब गोविंदगढ़ कस्बा के एटीएम मशीनों से रुपये निकालने की फिराक में हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पहुंची जिसे देखकर बदमाश अपनी गाड़ी स्टार्ट कर चलने लगे, जिनको मौके पर ही दबोच लिया गया.

गिरफ्तार आरोपियों में कय्यूम निवासी थाना जुरहरा भरतपुर, कैफ खां निवासी सहसन पुलिस थाना जुरहरा भरतपुर और जहीर खां निवासी सहसन पुलिस थाना जुरहरा भरतपुर का नाम शामिल है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 लाख 25 हजार रुपये नकद, 4 मोबाइल, 8 एटीएम कार्ड, 1 स्वाइप मशीन व 1 चार पहिया गाड़ी को बरामद किया है.

साइबर ठगी गैंग का पर्दाफाश

पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने बताया कि हमारे साथी राहुल निवासी धानका और याहया खां निवासी धानका विभिन्‍न तरीकों से ऑनलाइन ठगी कर अलग बैंकों के खातों से लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे डलवाते थे. उसके बाद उन पैसों को हम तीनों मिलकर विभिन्‍न एटीएम कार्डों से निकालकर अपना-अपना कमीशन काटकर शेष पैसों को राहुल व याहया खां को दे देते हैं. जो एटीएम कार्ड हमारे पास हैं, उन कार्डधारकों को भी हम 500-500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देते थे, जिनमें कुछ कार्ड हमारे परिवार के सदस्यों के नाम से बनवा रखे हैं.

ताराचंद ने आगे बताया कि फिलहाल पकड़े गए आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है और आरोपियों के कब्जे से बरामद एटीएम कार्डों व राशि के संबंध में संबंधित बैंकों से जानकारी की जा रही है. साइबर ठग जिन खातों में पैसे डलवाते हैं उनके खाताधारकों के बारे में जानकारी की जा रही है. आरोपियों के साथी राहुल और याहया खा की तलाश की जारी है और गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में दर्ज आपराधिक प्रकरणों के बारे में संबंधित पुलिस थाने से जानकारी ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details