राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अच्छे दिनों की बातें करने वाली सरकार आर्थिक रूप से हुई फेल: भंवर जितेंद्र सिंह - आर्थिक रूप फेल सरकार

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आर्थिक आधार पर केंद्र सरकार पूरी तरीके से फेल रही है. वहीं देश में इस समय हालात खराब होते हुए नजर आ रहे है, अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो आने वाले समय में परेशानी ज्यादा बढ़ सकती है.

अलवर न्यूज, alwar news

By

Published : Aug 27, 2019, 5:41 AM IST

अलवर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितेंद्र सिंह ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि अच्छे दिनों के वादे करने वाली सरकार आर्थिक रूप से फेल साबित हुई है.

सरकार ने अपनी जनता से जो भी वादे किए हैं, उनमें से अभी तक एक भी वादा पूरा नहीं किया गया है. सरकार ने इस देश को एक बड़े आर्थिक संकट की स्थिति के बीच में लाकर खड़ा कर दिया है.

पढ़े: पूर्व IAS सालोदिया सहित अन्य के खिलाफ हाईकोर्ट में आरोप पत्र पेश, भेजा जेल

साथ ही उन्होनें कहा कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर और देश-विदेशों के विशेषज्ञों ने यह साफ तौर पर कह दिया है कि भारत के हालात खराब है. देश इस समय बड़ी आर्थिक मंदी से गुजर रहा है.

जितेंद्र सिंह ने भाजपा पर कसा तंज

देश में आर्थिक मंदी का दौर अभी भी जारी है. टेक्सटाइल ऑटो सहित कई बड़े मार्केट इस समय धराशायी हो गए हैं. इन सबके बंद होने के कारण व्यापारियों और उन क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है.

पढ़े: चिदंबरम की CBI रिमांड चार दिन के लिए बढ़ाई गई

ऐसे में सरकार को जल्द ही इस दिशा में कोई सख्त कदम उठाने की जरुरत है, क्योंकि इस मंदी से सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारी को ही पहुंच रहा है. उनकी जमा पूंजी तेजी से समाप्त हो रही है और इन क्षेत्रों में काम करने वाले लाखों लोगों के मुंह से निवाला छीन सकता है. अगर ऐसा हुआ तो लाखों लोग सड़क पर आ जाएंगे और देश की हालात बद से बदतर हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details