अलवर. पूरे प्रदेश में राशन की दुकान अब जल्द ही ऑनलाइन होंगी. दुकानों का रिकॉर्ड ऑनलाइन रहेगा. ऐसे में दुकानदार राशन में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं कर सकेगा. अलवर में राशन की दुकानों पर आए दिन राशन में गड़बड़ी की शिकायतें मिलती है. लोगों को समय पर राशन नहीं मिलता है.
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत खाद्य सुरक्षा योजना में सभी उचित मूल्य दुकानों को अब ऑनलाइन किया जाएगा. आधार कार्ड नंबर के साथ सीट पर सत्यापन का कार्य बीएलओ के माध्यम से किया जाएगा. सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं. 10 अक्टूबर तक उचित मूल्य की दुकानों के साथ बीएलओ की मैपिंग होगी. बीएलओ से प्रतिदिन 20 से 25 करो का सर्वे करवाया जाएगा. इसके बाद सेटिंग में सत्यापन का कार्य पूरा होगा.
जिला कलेक्टर ने कहा कि बीएलओ के पास स्मार्टफोन में इंटरनेट डाटा पैक के साथ होना आवश्यक है. इस कार्य के लिए वालों को 10 रुपए प्रति राशन कार्ड के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों को समय पर राशन मिलेगा व राशन में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं हो सकेगी. अभी तक राशन के लिए हर महीने लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार दुकान पर चक्कर लगाने पड़ते हैं. हालांकि, प्रशासन की तरफ से राशन में कई तरह के बदलाव किए गए हैं.
यह भी पढ़ें.अलवरः पानी की समस्या को लेकर लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर जताया विरोध