राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Government Hospital Timings Change : आज से बदल गया सरकारी अस्पतालों का समय, जानिए क्या है नई टाइमिंग - Rajasthan hindi news

एक अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष 2023-24 शुरू हो गया. इस वजह से देशभर में कई बदलाव हुए. इतना ही नहीं अस्पतालों के समय में बदलाव किया गया है. चलिए जानते हैं कि अब नई टाइमिंग क्या है.

Government Hospital Timings Change
Government Hospital Timings Change

By

Published : Apr 1, 2023, 1:41 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 5:08 PM IST

आज से बदल जाएगा सरकारी अस्पतालों का समय

अलवर. एक अप्रैल से कई चीजों में बदलाव हुआ है. इनमें सरकारी अस्पताल भी शामिल है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के समय में बदलाव हुआ है. अस्पताल में अलवर के अलावा दौसा, भरतपुर, मेवात, हरियाणा के मरीज इलाज के लिए आते हैं. प्रतिदिन यहां 4,000 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी रहती है. ऐसे में मरीजों के लिए यह खबर जरूरी है.

अलवर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय और गीतानंद शिशु अस्पताल की ओपीडी का समय शनिवार एक अप्रैल से बदल गया है. नई समय सारिणी के मुताबिक ओपीडी का समय अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा. पूर्व में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक का था. चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉ. भवानी शंकर ने बताया कि अस्पतालों की ओपीडी का समय अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा और रविवार, राजपत्रित अवकाश के दिन ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का रहेगा. आपातकालीन ओपीडी दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक व रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक रहेगी. रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन आपातकालीन ओपीडी 11 बजे से सुबह 8 बजे तक रहेगी.

पढ़ें :School Time Change: प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों का टाइम बदला, जानें पूरी डिटेल

डॉ. भवानी शंकर ने बताया कि इस सत्र से अलवर में मेडिकल कॉलेज भी शुरू हो रहा है. मेडिकल कॉलेज से राजीव गांधी सामान्य अस्पताल, गीतानंद शिशु अस्पताल और जनाना अस्पताल जुड़े होंगे. ऐसे में मरीजों का इलाज तीनों अस्पतालों में होगा. मेडिकल कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई जेल परिसर में बने भवन में होगी. तीनों अस्पतालों में मरीजों की बेहतर इलाज के लिए सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.

Last Updated : Apr 1, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details