अलवर. एक अप्रैल से कई चीजों में बदलाव हुआ है. इनमें सरकारी अस्पताल भी शामिल है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के समय में बदलाव हुआ है. अस्पताल में अलवर के अलावा दौसा, भरतपुर, मेवात, हरियाणा के मरीज इलाज के लिए आते हैं. प्रतिदिन यहां 4,000 से ज्यादा मरीजों की ओपीडी रहती है. ऐसे में मरीजों के लिए यह खबर जरूरी है.
अलवर राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय और गीतानंद शिशु अस्पताल की ओपीडी का समय शनिवार एक अप्रैल से बदल गया है. नई समय सारिणी के मुताबिक ओपीडी का समय अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा. पूर्व में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 3 बजे तक का था. चिकित्सालय के वरिष्ठ डॉ. भवानी शंकर ने बताया कि अस्पतालों की ओपीडी का समय अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा और रविवार, राजपत्रित अवकाश के दिन ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का रहेगा. आपातकालीन ओपीडी दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक व रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक रहेगी. रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन आपातकालीन ओपीडी 11 बजे से सुबह 8 बजे तक रहेगी.