अलवर.सरकार की तरफ से हर माह बीपीएल, अंत्योदय परिवार को सदस्यों के हिसाब से गेहूं, चावल, मिट्टी का तेल और चीनी राशन की दुकान से दिए जाते हैं. पोस मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद सरकारी राशन की दुकान से राशन मिलता है. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव किया और ओटीपी के माध्यम से राशन देने का फैसला लिया है. लेकिन उसके बाद भी लोग राशन लेने पहुंच रहे हैं.
वहीं 1 अप्रैल से राशन सुविधा शुरू होने के साथ ही कई जिलों में कुछ दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था. इस जानकारी के मिलते ही प्रदेश सरकार ने सभी राशन डीलरों को स्वयं उपभोक्ता तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा कि प्रत्येक परिवार के सदस्य के हिसाब से राशन डीलर राशन का बैग तैयार करें उन्हे टेंपो और रिक्शा की मदद से उपभोक्ता तक पहुंचाएं.