राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में ना हो परेशान, सरकारी राशन डीलर अब घर-घर पहुंचाएंगे राशन

बीपीएल, अंत्योदय और ऐसे परिवार जिनको सरकार की तरफ से हर माह राशन मिलता है, उन लोगों को अब राशन डीलर घर-घर जाकर राशन पहुंचाएंगे. सरकार ने राशन पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी डीलरों को दी.

alwar news,  अलवर न्यूज,  corona update,  covid 19,  कोरोना अपडेट, lock down, घर घर पहुंचेगा राशन,  लॉक डाउन
http://10.10.50.75:6060//finalout2/rajasthan-nle/thumbnail/03-April-2020/6644745_978_6644745_1585902886341.png

By

Published : Apr 3, 2020, 5:36 PM IST

अलवर.सरकार की तरफ से हर माह बीपीएल, अंत्योदय परिवार को सदस्यों के हिसाब से गेहूं, चावल, मिट्टी का तेल और चीनी राशन की दुकान से दिए जाते हैं. पोस मशीन पर अंगूठा लगाने के बाद सरकारी राशन की दुकान से राशन मिलता है. लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव किया और ओटीपी के माध्यम से राशन देने का फैसला लिया है. लेकिन उसके बाद भी लोग राशन लेने पहुंच रहे हैं.

रकारी राशन डीलर अब घर-घर पहुंचाएंगे राशन

वहीं 1 अप्रैल से राशन सुविधा शुरू होने के साथ ही कई जिलों में कुछ दुकानों पर खासी भीड़ देखने को मिली. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया था. इस जानकारी के मिलते ही प्रदेश सरकार ने सभी राशन डीलरों को स्वयं उपभोक्ता तक राशन पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. सरकार ने कहा कि प्रत्येक परिवार के सदस्य के हिसाब से राशन डीलर राशन का बैग तैयार करें उन्हे टेंपो और रिक्शा की मदद से उपभोक्ता तक पहुंचाएं.

ये पढ़ें-अलवरः Lockdown के दौरान बिना काम घर से निकले पर कटेगा चालान, वाहन भी होगा जब्त

प्रदेश सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राशन डीलर, राशन का बैग बनाकर उपभोक्ता तक पहुंचाएं. वहीं यह भी कहा कि जो राशन डीलर नियम का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ सरकार ने लोगों को राशन की दुकान पर ना जाने के निर्देश भी दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details