राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए खुशखबरी: जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा का होगा संचालन - Jaipur-Delhi Cantt-Jaipur

छुट्टियों के मौसम में ट्रेनों में बढ़ने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की तरफ से जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा का संचालन किया जाएगा. ट्रेन का संचालन जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव रूट पर होगा.

अलवर की खबर  त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सेवा का होगा संचालन  छुट्टियों के मौसम में  ट्रेनों में भर्ती यात्रियों की भीड़  ट्रेन में एक थर्ड एसी  रेलवे के अधिकारियों  Good news for passengers  Jaipur-Delhi,Cantt-Jaipur,  यात्रियों के लिए खुशखबरी
अलवर में स्पेशल ट्रेन का संचालन

By

Published : Dec 31, 2019, 9:23 AM IST

अलवर.ट्रेनों में भर्ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने अलवर रूट पर एक नई ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. 2 जनवरी से 31 मार्च तक यह ट्रेन संचालित होगी. जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर त्रि-सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन दोनों ही दिशाओं में मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को होगा.

अलवर में स्पेशल ट्रेन का संचालन

जयपुर से चलकर दिल्ली कैंट को जाने वाली ट्रेन सुबह 10 बजे अलवर जंक्शन पर पहुंचेगी. इसी तरह से दिल्ली कैंट से जयपुर जाने वाली ट्रेन शाम 5 बजकर 37 मिनट पर अलवर पहुंचेगी. दोनों ही दिशाओं में ट्रेन का ठहराव गांधीनगर जंक्शन जगतपुरा दौसा बांदीकुई अलवर रेवाड़ी और गुड़गांव जंक्शन पर होगा.

पढ़ें: अलवर: दवा बनाने वाली निजी कंपनी की लापरवाही के चलते गई एक जान

ट्रेन में एक थर्ड एसी, चार सेकेंड शयनयान एक वातानुकूलित चेयर कार, तीन द्वितीय चेयर कार, दो साधारण श्रेणी सहित कुल 13 डिब्बे होंगे. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि इस रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को इस ट्रेन से बड़ी राहत मिल सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details