राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सोने की ईंट का झांसा देकर लाखों की चपत, टटलूबाज गिरोह की करतूत - Alwar Bhiwadi news

अलवर के भिवाड़ी में सोने की ईंट का झांसा देकर टटलूबाज गिरोह के सदस्यों ने एक शख्स को 6 लाख 50 हजार रुपए की चपत लगा दी. पुलिस ने नकली सोने की पीली धातु जब्त कर ली है और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलवर ठगी का मामला,  Alwar news
टटलूबाज गिरोह ने युवक से की ठगी

By

Published : Dec 9, 2019, 7:24 PM IST

अलवर. जिले के तिजारा में सोने की ईट का झांसा देकर 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया, कि पीड़ित बी सी ई रेड्डी आंध्रपदेश के तिरुपति का रहने वाला है. टटलूबाज गिरोह ने सोने की ईंट को सस्ते दामों में देने का झांसा देकर उससे ठगी की है.

टटलूबाज गिरोह ने युवक से की ठगी

पढ़ेंः पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के लिए एसपी ने की रहवासियों से चर्चा

पीड़ित के मुताबिक फोन पर सोने की ईंट की जानकारी देते हुए आरोपी ने बताया था, कि वो जेसीबी ऑपरेटर है और खुदाई में सोना मिला है. जिसे वो आधे दाम में बेचना चाहता है. उसने ये भी कहा था, कि उसके पास 100 ग्राम सोने का सैंपल है. कुछ दिन बाद उस युवक का फिर से फोन आया और उसने पीड़ित को सोने की ईंट लेने के लिए तिजारा बुलाया.

पीड़ित 26 नवंबर को तिजारा आया. उसे ठग ने पीले रंग की धातु देकर 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details