अलवर. जिले के तिजारा में सोने की ईट का झांसा देकर 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. थाना अधिकारी जितेंद्र नावरिया ने बताया, कि पीड़ित बी सी ई रेड्डी आंध्रपदेश के तिरुपति का रहने वाला है. टटलूबाज गिरोह ने सोने की ईंट को सस्ते दामों में देने का झांसा देकर उससे ठगी की है.
टटलूबाज गिरोह ने युवक से की ठगी पढ़ेंः पुलिस और जनता के बीच आपसी सामंजस्य बनाने के लिए एसपी ने की रहवासियों से चर्चा
पीड़ित के मुताबिक फोन पर सोने की ईंट की जानकारी देते हुए आरोपी ने बताया था, कि वो जेसीबी ऑपरेटर है और खुदाई में सोना मिला है. जिसे वो आधे दाम में बेचना चाहता है. उसने ये भी कहा था, कि उसके पास 100 ग्राम सोने का सैंपल है. कुछ दिन बाद उस युवक का फिर से फोन आया और उसने पीड़ित को सोने की ईंट लेने के लिए तिजारा बुलाया.
पीड़ित 26 नवंबर को तिजारा आया. उसे ठग ने पीले रंग की धातु देकर 6 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली.