अलवर. जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने जिले में सैंपल की संख्या 4000 तक कर दी है. ऐसे में अलवर के सैंपल जयपुर व कोटपूतली की लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में 4000 से अधिक सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने कहा जितने ज्यादा लोगों की जांच होगी, उतना जल्दी कोरोना का पता चल सकेगा व उसे रोकने के प्रयास किए जा सकेंगे.
अलवर जिले में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. राजस्थान में अलवर पांचवे स्थान पर है. पहले स्थान पर जयपुर जिला है. दूसरे स्थान पर कोटा, तीसरे स्थान पर जोधपुर, चौथे स्थान पर उदयपुर उसके बाद अलवर जिला है. शनिवार को अलवर में 591 नए संक्रमित मरीज मिले. अलवर में अभी 4000 सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं. शनिवार को 3809 सैंपल लिए गए. इनमें से करीब 1500 से 1600 सैंपल की जांच अलवर की लैब में हो रही है. इसके अलावा जयपुर व कोटपूतली में सैंपल की जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में 4000 से अधिक सैंपल जिले में लिए जाएंगे.
पढ़ें-राजस्थान में कोरोना का कहर, रविवार को कोविड रिव्यू मीटिंग में सीएम गहलोत ले सकते हैं कड़े फैसले