राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल की संख्या बढ़ाई - अलवर कोरोना न्यूज

अलवर में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले में सैंपल की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन 4 हजार कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो जितने ज्यादा लोगों की जांच होगी, उतना जल्दी कोरोना का पता चल सकेगा व उसे रोकने के प्रयास किए जा सकेंगे.

Corona Sampling in Alwar, Alwar Corona News
स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल की संख्या बढ़ाई

By

Published : Apr 18, 2021, 3:57 AM IST

अलवर. जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन ने जिले में सैंपल की संख्या 4000 तक कर दी है. ऐसे में अलवर के सैंपल जयपुर व कोटपूतली की लैब में जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार सैंपल लेने की प्रक्रिया तेज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो आगामी दिनों में 4000 से अधिक सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने कहा जितने ज्यादा लोगों की जांच होगी, उतना जल्दी कोरोना का पता चल सकेगा व उसे रोकने के प्रयास किए जा सकेंगे.

अलवर में बढ़ रहा कोरोना

अलवर जिले में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. राजस्थान में अलवर पांचवे स्थान पर है. पहले स्थान पर जयपुर जिला है. दूसरे स्थान पर कोटा, तीसरे स्थान पर जोधपुर, चौथे स्थान पर उदयपुर उसके बाद अलवर जिला है. शनिवार को अलवर में 591 नए संक्रमित मरीज मिले. अलवर में अभी 4000 सैंपल प्रतिदिन लिए जा रहे हैं. शनिवार को 3809 सैंपल लिए गए. इनमें से करीब 1500 से 1600 सैंपल की जांच अलवर की लैब में हो रही है. इसके अलावा जयपुर व कोटपूतली में सैंपल की जांच हो रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आगामी दिनों में 4000 से अधिक सैंपल जिले में लिए जाएंगे.

पढ़ें-राजस्थान में कोरोना का कहर, रविवार को कोविड रिव्यू मीटिंग में सीएम गहलोत ले सकते हैं कड़े फैसले

अलवर में शनिवार को 591 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए. अकेले अलवर शहर से 243 पॉजिटिव भी पहली बार आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमण हजारों लोगों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. इस समय थोड़ी भी लापरवाही ज्यादा भारी पड़ सकती है. अलवर शहर ही नहीं जिले भर में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. जिले में दूसरी बार इतने मरीज आए हैं. इससे पहले कोरोना की पहली लहर में 600 से अधिक पॉजिटिव मरीज मिले. ऐसे हालात देखते हुए सैम्पल की संख्या बढ़ा दी गई है.

जिले के हालात पर एक नजर

अलवर शहर में 243, तिजारा में 59, भिवाड़ी में 43, लक्ष्मणगढ़ में 38, रामगढ़ - मुण्डावर में 28-28, खेरली में 25, कोटकासिम व किशनगढ़बास में 24-24, राजगढ़ में 22, रैणी में 19, बानसूर में 15, मालाखेड़ा में 9, थानागाजी में 6, बहरोड़ में 5 व शाहजहांपुर में 3 लोग पॉजिटिव पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details