राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Raid on guest house : पुलिस ने अनाधिकृत गेस्ट हाउस पर दी दबिश, दो युवतियां समेत 5 दस्तयाब - girls and boys detained in police raid

बानसूर पुलिस ने क्षेत्र में संचालित एक अनाधिकृत गेस्ट हाउस पर दबिश दी है. इस दौरान दो युवक, 2 युवतियों सहित गेस्ट हाउस संचालक को किया दस्तयाब किया गया (girls and boys detained in police raid) है. साथ ही गेस्ट हाउस से आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की गई हैं. पुलिस का कहना है कि यहां युवक-युवतियों से एक घंटे के 500 से 600 रुपए वसूल किए जा रहे थे.

Girls and boys detained in police raid on guest house
दो युवक, दो युवतियों सहित संचालक दस्तयाब, एक घंटे के वसूले जा रहे थे 500-600 रुपए

By

Published : Jul 2, 2022, 5:30 PM IST

बानसूर (अलवर).बानसूर में पुलिस ने एक अनाधिकृत गेस्ट हाउस पर रेड मारी (Raid on guest house in Alwar) है. गेस्ट हाउस से दो जोड़ों सहित गेस्ट हाउस संचालक युवक को पुलिस ने दस्तयाब किया है.

बानसूर डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कस्बे में चल रहे अनाधिकृत गेस्ट हाउस को पहले भी कार्रवाई कर बंद करवा दिया गया था. लेकिन आज फिर गेस्ट हाउस पर कार्रवाई की गई है. इसमें दो युवक, दो युवतियों सहित गेस्ट हाउस संचालक को दस्तयाब किया गया है. गेस्ट हाउस पर युवक-युवतियों से 1 घंटे के 500 से 600 रुपए वसूले जा रहे थे. यहां अनाधिकृत कार्य किए जा रहे थे. इस बारे में आसपास रहने वाले लोगों ने कई बार शिकायत की थी. गेस्ट हाउस मालिक का नाम हंसराज गुर्जर है. कार्रवाई के दौरान गेस्ट हाउस की तलाशी में कई आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं. पुलिस ने पूर्व में भी क्षेत्र में चल रहे अनाधिकृत गेस्ट हाउसों को बंद करवाया है.

पढ़ें:अलवर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 2 युवतियां समेत गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details