सड़क हादसे में छात्रा की मौत अलवर.शहर के एमआईए औद्योगिक क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक छात्रा की मौत हो गई. मृतका कक्षा 11वीं की छात्रा थी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया. जहां मृतका के पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. दो साल पहले भी इसी जगह पर स्कूल की एक शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आए दिन आसपास के इलाकों में होने वाले हादसों में शिक्षक और स्टूडेंट घायल होते रहते हैं. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. स्कूल प्रशासन व अन्य की ओर से सड़क पर डिवाइडर व ब्रेकरबनवाने की मांग की गई.
दरअसल, शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के बख्तल की चौकी डेयरी घेघौली मोड़ पर अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार छात्रा को टक्कर मार दी, जिसमें छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले की सूचना उद्योग नगर थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. जहां छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
इसे भी पढ़ें- Woman murdered in Sri Ganganagar : पति पर पत्नी की हत्या का आरोप, पुलिस ने किया राउंडअप
इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों में रोड पर जाम लगा दिया और जिला प्रशासन से डिवाइडर बनवाने की मांग की. करीब दो किलोमीटर तक जाम लगे होने के कारण आम लोगों को खासी दिक्कतें पेश आई. उद्योग नगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक महेश चंद ने बताया कि मृतक छात्रा प्रिया जाटव निवासी देसूला की रहने वाली थी, जो कक्षा 11वीं में पढ़ती थी. जिसका सड़क हादसे में मौत हो गया. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं.
मृतका गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी. इस स्कूल में करीब 1200 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. स्कूल के अध्यापक ने बताया कि दो साल पहले उनके स्कूल की एक अध्यापिका की सड़क हादसे में जान चली गई थी. कुछ दिन पहले भी एक छात्र सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. आए दिन इस सड़क मार्ग पर हादसे होते रहते हैं. इसमें स्कूल के छात्र हादसों का शिकार होते हैं. ऐसे में प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.
घटना के बाद लोगों ने लगाया जाम: हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया. जाम लगने से दो किलोमीटर तक वाहनों की कतार देखने को मिली. जिसके कारण आम लोगों को दिक्कतें पेश आई. कई घंटों तक हालात यूं ही खराब रहे. इधर, जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से लोगों को समझाकर वहां से हटाया गया. जिसके बाद जाम खुल सका.
डिवाइडर व ब्रेकर बनवाने की मांग:स्कूल के स्टूडेंट और स्थानीय लोगों ने सड़क मार्ग पर डिवाइडर व ब्रेकर बनवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से यहां हादसों का सिलसिला जारी है. आए दिन हादसों में लोगों की जान जाती है व स्कूली छात्र घायल होते हैं. ऐसे में जल्द से जल्द इस मार्ग पर डिवाइडर व ब्रेकर बनवाने की जरूरत है. ताकि हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके.