अलवर. कांग्रेस के स्टार प्रचारक घनश्याम तिवाड़ी गुरुवार को अलवर पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में आई आर्थिक तंगी को दूर करेगी. उसके लिए एक विशेष योजना बनाई गई है. जिसके तहत गरीब व्यक्ति के खाते में 72 हजार रुपए जमा कराने का फैसला लिया गया है.
घनश्याम तिवारी ने कहा कि क्रोनी कैपिटलिज्म के आधार पर देश की अधिकांश संपत्ति का एकत्रीकरण जब कार्पोरेट जगत के हाथ में हो गया. गरीब आदमी का जीना दूभर हुआ तो जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने एक नीति बनाई. उसके तहत घोषणा पत्र में गरीब व्यक्ति को 72 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है. जिसे न्याय योजना नाम दिया गया है. वहीं किसान के लिए अलग से किसान आयोग व किसान बजट पेश किया जाएगा.