राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घनश्याम तिवारी ने कहा न्याय योजना में मिलेंगे 72 हजार, अलग से पेश होगा किसान बजट - अलवर

कांग्रेस के स्टार प्रचारक घनश्याम तिवाड़ी गुरुवार को अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल कई बातों को रखा.

अलवर में मीडिया से बातचीत करते घनश्याम तिवाड़ी

By

Published : Apr 25, 2019, 10:10 PM IST

अलवर. कांग्रेस के स्टार प्रचारक घनश्याम तिवाड़ी गुरुवार को अलवर पहुंचे. यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश में आई आर्थिक तंगी को दूर करेगी. उसके लिए एक विशेष योजना बनाई गई है. जिसके तहत गरीब व्यक्ति के खाते में 72 हजार रुपए जमा कराने का फैसला लिया गया है.

अलवर में मीडिया से बातचीत करते घनश्याम तिवाड़ी

घनश्याम तिवारी ने कहा कि क्रोनी कैपिटलिज्म के आधार पर देश की अधिकांश संपत्ति का एकत्रीकरण जब कार्पोरेट जगत के हाथ में हो गया. गरीब आदमी का जीना दूभर हुआ तो जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कांग्रेस ने एक नीति बनाई. उसके तहत घोषणा पत्र में गरीब व्यक्ति को 72 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है. जिसे न्याय योजना नाम दिया गया है. वहीं किसान के लिए अलग से किसान आयोग व किसान बजट पेश किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए 33 फीसदी सरकारी नौकरियों में आरक्षण व 33 प्रतिशत नौकरियां दी जाएंगी. उसके लिए अलग से बिल लाया जाएगा. तिवारी ने कहा कि सभी सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को 2 वर्ष में भरा जाएगा. उसके लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है.

तिवारी ने कहा कि लोकतांत्रिक संस्थाएं जिनका क्षरण हुआ है, उनको स्वाधीनता वापस प्राप्त कराने का प्रयास किया जाएगा. प्राइवेट उद्योग व कारोबार के लिए एक अलग से आयोग का गठन होगा. उन्होंने कहा कि किसी भी कारोबार को शुरू करने के लिए 3 साल तक कोई सरकारी अनुमति की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. कांग्रेस ने हमेशा देश को आगे बढ़ाने की योजना बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details