भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में एक किराने की दुकान में देर रात लगी आग के बाद पूरी दुकान मिट्टी में मिल गई. क्योकीं ये हादसा देर रात हुआ था इस वजह से दुकान में और उसके आसपास कोई नही था. दुकान में गैस सिलेंडर रखे थे जिनमे की आग लगने के बाद वो फटने लगे.
किराने की दुकान में देर रात लगी आग इससे आसपास के लोगों मे अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन आग पर काबू पाने तक पूरी दुकान जल कर राख हो गई.
पढ़ेंः बहरोड़ दूध डेयरी पर हमला मामला: पूर्व सांसद ने कहा- बहरोड़ में बढ़ा अपराध
जानकारी के मुताबिक बानसूर निवासी योगेंद्र ने भिवाडी गांव में एक किराने की दुकान खोल रख थी. रात के 9 बजे के बाद वो दुकान को बंद कर के घर चला गया और फिर बाद में उसको दुकान में आग लगने की सूचना मिली. वहीं दुकान में बाकी सामान के साथ ही दो घरेलू गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे, जिनमें आग लगने के कारण वो फट गए और पूरी दुकान को अपने आगोश में ले लिया. अभी तक आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है. वहीं आग में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.