रामगढ़ (अलवर).अलवर जिले के खेरली थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बोलेरो गाड़ी में अपहरण कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जिसके तहत मुख्य आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, एक आरोपी फरार चल रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पढ़ें:हड़ताल के दिन पेट्रोल पंप पर यह कैसा नजारा, जमकर चले लात-घुसे, पुलिस कर रही मामले की जांच
बीते 09 अप्रैल 2021 को पीड़ित बालिका के ननिहाल वालों ने खेरली थाने में अपहरण कर बोलेरो गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म का नामजद मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार बच्ची अपने ननिहाल में रह रही है और आठवीं कक्षा की छात्रा है. बालिका का 9 अप्रैल की दोपहर में एक बोलेरो गाड़ी में दो व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर ले जाने के बाद सामूहिक बलात्कार किया गया. इसके बाद पीड़िता के ननिहाल वालों ने खेड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया. सूचना मिलने पर वृत्ताधिकारी वृत्त लक्ष्मणगढ़, अमित कुमार एवं खेरली थानाधिकारी सज्जन कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़िता का मेडिकल कराया गया.
वहीं वृत्ताधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़िता के ननिहाल वालों ने दो लोगों के विरुद्ध अपहरण एवं दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. इसमें खेडली पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी अजरुद्दीन पुत्र इस्लाम खां मानकपुर को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी का एक और साथी अभी फरार चल रहा है जिसकी तलाश की जा रही है.