रामगढ़ (अलवर). कठूमर में प्रतिवर्ष लगने वाला गणगौर मेला कोरोना वायरस के चलते इस बार भी स्थगित कर दिया गया है. कोरोना महामारी की मार आमजन के जीवन पर ही नहीं त्योहारों पर भी देखने को मिल रही है, जिसके चलते की त्योहार के रंग फीके नजर आ रहे हैं. सरपंच शेर सिंह मीणा ने बताया कि कठूमर में लगने वाला गणगौर मेला अलवर जिले का सबसे भव्य मेला है, लेकिन महामारी के मद्देनजर रखते हुए इस बार मेले को स्थगित कर दिए दिया गया है.
गणगौर के दिनों में महिलाएं अपने अपने घरों में ईसर गणगौर की पूजा करेंगी. होली के दिन से एक पखवाड़े तक बालिकाओं ने ईसर गणगौर की विधिवत रूप से पूजा शुरू की हैं. गणगौर के अवसर पर महिलाओं द्वारा गणगौर का उद्यापन भी किया जाएगा. साथ ही ग्राम पंचायत मुख्यालय कठूमर पर आज सरपंच शेर सिंह मीणा के द्वारा गणगौर की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ की गई. उल्लेखनीय है कि कस्बे का सुप्रसिद्ध श्री गणगौर का मेला कोरोना के चलते लगातार दूसरी बार नहीं लग पाया है.