अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में नाबालिग विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का (Gang Rape in Alwar) मामला सामने आया है. 12 जून की रात छत पर लघुशंका करने गई नाबालिग विवाहिता से चाकू की नोंक पर पड़ोस के पांच युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. रामगढ़ थाने पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने विवाहिता का मेडिकल करवाने के साथ जांच शुरू कर दी है.
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अलवर मार्ग स्थित एक गांव में नाबालिग विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. विवाहिता के परिजनों ने रिपोर्ट में दिया है कि घटना 12 जून की है. विवाहिता अपने पति के साथ छत पर सो रही थी. रात्रि करीब 12 बजे वह लघुशंका करने के लिए छत पर ही गई थी तो पड़ोस के 5 युवक अचानक छत पर आ गए और चाकू की नोंक पर पांचों आरोपियों ने विवाहिता से बारी-बारी रेप किया. हल्के शोरशराबे पर विवाहिता के पति की आंख खुल गई तो आरोपी दीवार कूद कर भाग गए. विवाहिता ने घटना की जानकारी पति और परिजनों को दी. उसके बाद परिजनों ने रामगढ़ थाने पर पांचों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई.