राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: पुलिस की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल, गैंगरेप पीड़िता ने लगाए ये आरोप - दलित महिला से दुष्कर्म

दलित महिला से दुष्कर्म मामले में अलवर पुलिस की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़े होने लगे हैं. पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस केवल एक आरोपी को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर रही है. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है.

alwar news , Alwar police , अलवर पुलिस,

By

Published : Sep 16, 2019, 8:57 PM IST

अलवर. जिला पुलिस एक बार फिर अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में है. दलित महिला से दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की ओर से तीन नामजद सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने 5 सितंबर को मामला दर्ज होने के बाद एक आरोपी लोकेश को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. जबकि पीड़िता ने एफआईआर में लोकेश, जीतेंद्र और योगेश के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था.

पुलिस की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल

पीड़िता ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि आरोपियों की ओर से पहाड़ पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया था और उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. आरोपियों ने धमकी दी थी कि इस बारे में परिजनों को बताया तो उसकी वीडियो वायरल कर देंगे. मामले को पीड़िता ने तबीयत ठीक होने के बाद परिजनों को बताई. तब 7 दिसंबर को लक्ष्मणगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था.

पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: चंबल नदी का 'रौद्र रूप'...कई गांव जलमग्न...जुगाड़ पर रोजमर्रा की जिंदगी

इस मामले में पुलिस पर पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस केवल एक आरोपी को गिरफ्तार कर खानापूर्ति कर रही है. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. आरोपी उन पर राजीनामा का दबाव बनाकर धमकियां दे रहे हैं. पीड़िता सोमवार को न्याय की गुहार लेकर एसपी मुख्यालय पहुंची जहां एसपी पुष्पेंद्र सोलंकी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

एसपी पुष्पेंद्र सोलंकी ने बताया कि अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दलित विवाहिता से गैंगरेप के मामले में डीएसपी लक्ष्मणगढ़ जांच कर रहे हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details