अलवर. जिला पुलिस एक बार फिर अपनी कार्यशैली को लेकर विवादों में है. दलित महिला से दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की ओर से तीन नामजद सहित चार-पांच लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने 5 सितंबर को मामला दर्ज होने के बाद एक आरोपी लोकेश को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. जबकि पीड़िता ने एफआईआर में लोकेश, जीतेंद्र और योगेश के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया था.
पीड़िता ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि आरोपियों की ओर से पहाड़ पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया था और उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी. आरोपियों ने धमकी दी थी कि इस बारे में परिजनों को बताया तो उसकी वीडियो वायरल कर देंगे. मामले को पीड़िता ने तबीयत ठीक होने के बाद परिजनों को बताई. तब 7 दिसंबर को लक्ष्मणगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था.