राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार करने वाले सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया

अलवर जिला नगर परिषद में रविवार को एक सम्मान समारोह हुआ जिसमें कोरोना संक्रमण के दौरान सफाई कर्मचारी और अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को संम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली भी शामिल हुए.

Funeral of corona infected patient, sanitation workers were honored
कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया

By

Published : Jun 7, 2021, 3:36 AM IST

अलवर.जिलानगर परिषद में रविवार को एक सम्मान समारोह हुआ. वैसे तो अनेकों सम्मान समारोह होते हैं लेकिन यह कार्यक्रम अन्य से खास था. क्योंकि इसमें उन लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का कचरा उठाया. जिन लोगों को अपनों ने छोड़ दिया उन लोगों का इन कर्मचारियों ने पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार किया. सम्मान पाकर सफाई कर्मी भी खासे खुश नजर आए.

कोरोना संक्रमित मरीजों का अंतिम संस्कार और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच लगातार लोगों की जान जा रही थी। ऐसे में अंतिम संस्कार प्रक्रिया में खासी दिक्कत हो रही थी. लोगों को लकड़िया नहीं मिल रही थी. जगह का भी अभाव हो रहा था. संक्रमण के डर से कुछ लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार तक नहीं कर पा रहे थे. ऐसे में सरकार की तरफ से नगर परिषद को अंतिम संस्कार कराने की जिम्मेदारी ली. अलवर नगर परिषद की तरफ से सरकार के आदेश के बाद 24 कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई जो 24 घंटे लगातार सभी शमशान घाट पर तैनात रहती थी.

नगर परिषद में कंट्रोल रूम शुरू किया गया. इस पर सूचना मिलने के बाद विशेष एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित मरीज का शव श्मशान घाट लाया जाता था. उसके बाद विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया जाता था. नगर परिषद की टीम ने बड़ी संख्या में लोगों का अंतिम संस्कार किया. अंतिम संस्कार के अलावा कई लोगों ने तीया करने से भी मना कर दिया. ऐसे में नगर परिषद की टीम ने अंतिम संस्कार के बाद उसकी हड्डियों को चुना व सुरक्षित जगह पर रखवाया.

इस दौरान कुछ लोगों के परिजन विदेशों में फंसे हुए थे उन लोगों का विधि विधान से परिजन बनके नगर परिषद के सफाई ने अंतिम संस्कार किया. ऐसे में सभी सफाई कर्मियों का नगर परिषद में रविवार को सम्मान किया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता, नगर परिषद कमिश्नर, विधायक साफिया खान सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व नगर परिषद के अधिकारी पार्षद मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:राजस्थान में जिन लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई उसके लिए भाजपा जिम्मेदार: प्रताप सिंह खाचरियावास

सभी सफाई कर्मियों को पैंट शर्ट का कपड़ा शॉल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा किन कर्मचारियों ने विषम परिस्थितियों में काम किया है. जिसमें लोग अपने घरों में बंद थे. लेकिन इन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना उस कचरे को उठाया जिस कचरे में संक्रमण था. ऐसे में यह लोग कोरोना के रियल हीरो हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा किन लोगों का सही मायने में सम्मान सभी को करना चाहिए, क्योंकि कोरोना के फ्रंटलाइन व असली हीरो सफाई कर्मी हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना इस संकट की घड़ी में शहर को साफ किया संक्रमण के लिए लोग सीधे संपर्क में रहे.

रक्तदान शिविर का आयोजन-

सीकर जिले के नीमकाथाना में वरदा शिक्षण संस्थान में जांगिड़ समाज एवं रक्त कोष फाउंडेशन के तत्वधान में शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 171 लोगो ने रक्तदान किया. मुख्य अतिथि त्रिलोक चंद दीवान, विशिष्ठ अतिथि पुलिस उपाधीक्षक गिरधारीलाल शर्मा व जिलाध्यक्ष हरिनारायण जांगिड़ रहे. शिविर में जांगिड़ युवा एकता मंच ने सहयोग किया. पुलिस उपाधीक्षक शर्मा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details