बहरोड़ (अलवर). क्षेत्र में शाहजहांपुर के चौबारा गांव में अज्ञात कारणों से ईंधन में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही नीमराना दमकल मौके पर पहुंची और 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात को गांव के बाहर लगे ईंधन में अचानक से आग लग गई. जिसकी सूचना नीमराणा दमकल को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग किस कारण लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है.
पढ़ेंःअन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी
बता दें कि नीमराणा शाहजहांपुर क्षेत्र में आए दिन आगजनी की घटनाएं हो रही है. जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रात को गांव के बाहर लगे ईंधन में अचानक से आग लग गई. जिसकी सूचना नीमराणा दमकल को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग किस कारण लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है