भिवाड़ी.राजस्थान नें अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदेश में फायरिंग और रंगदारी मांगने की घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. तो वहीं बाहर से आए लोगों के साथ लूटपाट की वारदातें भी थम नहीं रही है. ऐसी ही एक घटना शुक्रवार की देर रात भिवाड़ी के बाबा मोहन राम मंदिर में हुई. यहां के मासिक मेले में आए दर्जनों श्रद्धालुओं को एक अज्ञात व्यक्ति के कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया. और बेहोश कर दिया.
बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को लूटपाट की नियत फ्रूटी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया था. सभी श्रद्धालु हरियाणा, उत्तराखंड और यूपी के अलग-अलग स्थानों से बताए जा रहे हैं. फूल बाग थाना अधिकारी जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि मिलकपुर स्थित बाबा मोहन राम के मंदिर की धर्मशाला में रात्रि में सभी श्रद्धालु भजन कीर्तन कर रहे थे. तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में फ्रूटी पीने के लिए दी. हालांकि कुछ लोगों ने फ्रूटी नहीं पी.