अलवर. जैसलमेर रोडवेज डिपो में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत रामावतार बुनकर से 77 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को एनईबी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुनकर ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी सुनील को आगरा से गिरफ्तार (Accused of fraud arrested in Alwar) किया.
थानाधिकारी राजकुमार राजौरा ने बताया कि आरोपी फिरोजाबाद के सौहार्दनगर निवासी सुनील शर्मा है. उसने रामावतार बुनकर से उसके जैसलमेर से अलवर ट्रांसफर करवाने और बच्चों की नौकरी लगवाने की एवज में एक साल में 77 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए. आरोपी ने पूछताछ में रुपए लेने की बात स्वीकार की है. प्रबंधक से आरोपी ने कई बार में 1 लाख, 2 लाख से लेकर 50 हजार तक की राशि कई किस्तों में ली. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया. साथ ही पुलिस आरोपी से पैसे की रिकवरी के प्रयास कर रही है.