राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रांसफर और बेटे की सरकारी नौकरी का झांसा दे रोडवेज अधिकारी से 77 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार - रोडवेज अधिकारी से 77 लाख की ठगी

जैसलमेर रोडवेज अधिकारी से 77 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया (Fraud with Roadways officer in Alwar) है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के आगरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी ने जैसलमेर रोडवेज डिपो के मुख्य प्रबंधक से ट्रांसफर और बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर कई बार में ये पैसे लिए थे.

Fraud with Roadways officer in Alwar, Accused of fraud arrested
ट्रांसफर और बेटे की सरकारी नौकरी का झांसा दे रोडवेज अधिकारी से 77 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 5, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 11:02 PM IST

अलवर. जैसलमेर रोडवेज डिपो में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत रामावतार बुनकर से 77 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को एनईबी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बुनकर ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने आरोपी सुनील को आगरा से गिरफ्तार (Accused of fraud arrested in Alwar) किया.

थानाधिकारी राजकुमार राजौरा ने बताया कि आरोपी फिरोजाबाद के सौहार्दनगर निवासी सुनील शर्मा है. उसने रामावतार बुनकर से उसके जैसलमेर से अलवर ट्रांसफर करवाने और बच्चों की नौकरी लगवाने की एवज में एक साल में 77 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराए. आरोपी ने पूछताछ में रुपए लेने की बात स्वीकार की है. प्रबंधक से आरोपी ने कई बार में 1 लाख, 2 लाख से लेकर 50 हजार तक की राशि कई किस्तों में ली. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया. साथ ही पुलिस आरोपी से पैसे की रिकवरी के प्रयास कर रही है.

रोडवेज अधिकारी से 77 लाख की ठगी

पढ़ें:इस गांव में संचालित होता है तंत्र विद्या का गैंग, दो आरोपी गिरफ्तार...सामने आई हैरान करने वाली कहानी

पुलिस ने कहा कि आरोपी घूमने के लिए अलवर आया. इस दौरान एक रोडवेज की बस पर लिखे फोन नंबर पर उसने फोन किया. उसके बाद धीरे-धीरे उन लोगों के बीच बातचीत शुरू हुई. इसी बीच आरोपी ने रोडवेज अधिकारी को अपनी बातों में फंसाया और उससे काम करवाने की एवज में पैसे लेने लगा. रोडवेज अधिकारी का बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था. आरोपी ने कहा कि वो सरकारी नौकरी लगवा सकता है. उसकी एवज में खर्चा करना होगा. इस पर आरोपी ने रोडवेज अधिकारी को अपने बातों में फंसाया व धीरे-धीरे उससे पैसे लेना शुरू कर दिया. शुरुआत में 25 लाख रुपए में नौकरी लगवाने की बात कही, लेकिन उसके बाद भी वह पैसे लेता रहा.

Last Updated : Dec 5, 2022, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details