राजगढ़ (अलवर).केंद्र सरकार की ओर से शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए निष्ठा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत राजगढ़ में श्री प्यारेलाल गुप्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शिविर के चतुर्थ चरण का शुरूआत बुधवार हुई.
मुख्य अतिथि सीबीईओ रामेश्वर दयाल मीना ने कहा कि शिक्षक नवाचार के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक नवाचारों का अधिकाधिक उपयोग स्कूलों में किया जाना चाहिए. साथ ही शिक्षक एनसीईआरटी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नवीनतम माड्यूल का उपयोग शिक्षण कार्य में करें. कार्यक्रम में एसआरजी प्रधानाचार्य राउमावि अलावड़ा सतपाल सिंह ने निष्ठा प्रशिक्षण से शिक्षक आनलाइन गतिविधियों पर आधारित नवीन तकनीकों के माध्यम से शिक्षण को प्रभावी बना सके.
यह भी पढे़ं- अलवर: बहरोड़ में बाबा खेतानाथ की मनाई 29वीं पुण्यतिथि, भंडारे का हुआ आयोजन
ब्लॉक एमआईएस राजकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के चतुर्थ चरण 161 संभागी भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण में संभागीयों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन से की जा रही है. प्रशिक्षण में आनलाइन प्रशिक्षण प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जा है, जिसमें निष्ठा की विभिन्न गतिविधियों के आयामों की जानकारी दी जा रही है.
आंगनबाड़ी के बच्चों को बांटी गई खुशियां
आंगनबाड़ी के बच्चों को बांटी गई जरूरत की चीजें अलवर के राजगढ़ के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के नन्हे-मुन्ने बच्चों को बुधवार माता श्री गोमती देवी जनसेवा निधि की ओर से जरूरत के समान वितरित किए गए. कार्यक्रम संयोजक आशा सुमन ने बताया कि विद्यालय की आंगनवाड़ी में अध्यनरत नन्हे-मुन्ने बच्चों को माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि की ओर से गर्म जर्सी, जूते, मौजे, लोवर और बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, टेबल और खिलौने दिए गए हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा ने कहा नन्हे मुन्ने बच्चे आने वाले समय के कर्णधार होंगे. इन्हें अभी से अच्छी शिक्षा देकर योग्य बनाया जाना चाहिए.