राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: अवैध बजरी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई, 4 ट्रैक्टर जब्त - अलवर खबर

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नीमराणा पुलिस ने अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया है. वहीं तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर कार्रवाई की है.

अवैध बजरी खनन, Illegal gravel mining

By

Published : Nov 20, 2019, 11:48 PM IST

अलवर.जिले के बहरोड़ में अवैध बजरी खनन कर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने पर नीमराणा पुलिस ने बजरी से भरे चार ट्रैक्टरों को जप्त किया है. वहीं तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने पर जप्त कर लिया है.

अवैध बजरी ले जा रहे चार ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

थाना प्रभारी ने क्या कहा

इस दौरान थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाइवे से बजरी भरकर ले जा रहे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इसी दौरान तीन ट्रैक्टरों को ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर उन पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ें. सीएचओ के 2500 पदों पर निरस्त हुई भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर नर्सिंग छात्रों का प्रदर्शन

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध बजरी खनन की वारदातों में कमी नहीं देखी जा रही है. वहीं, राजस्थान में बजरी पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से हरियाणा से बजरी का अवैध खनन कर हरियाणा दिल्ली में सप्लाई की जाती है. जहां पर खनन माफिया इसे महंगे दामों में बेचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details