अलवर.जिले के बहरोड़ में अवैध बजरी खनन कर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने पर नीमराणा पुलिस ने बजरी से भरे चार ट्रैक्टरों को जप्त किया है. वहीं तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने पर जप्त कर लिया है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
अलवर.जिले के बहरोड़ में अवैध बजरी खनन कर एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करने पर नीमराणा पुलिस ने बजरी से भरे चार ट्रैक्टरों को जप्त किया है. वहीं तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने पर जप्त कर लिया है.
थाना प्रभारी ने क्या कहा
इस दौरान थाना प्रभारी हरदयालसिंह ने बताया कि भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हाइवे से बजरी भरकर ले जा रहे चार ट्रैक्टरों को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि इसी दौरान तीन ट्रैक्टरों को ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर उन पर कार्रवाई की गई है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद अवैध बजरी खनन की वारदातों में कमी नहीं देखी जा रही है. वहीं, राजस्थान में बजरी पर रोक के बावजूद धड़ल्ले से हरियाणा से बजरी का अवैध खनन कर हरियाणा दिल्ली में सप्लाई की जाती है. जहां पर खनन माफिया इसे महंगे दामों में बेचते हैं.