अलवर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम नंबर दो स्थित खन्ना स्कूल के पास 8 अप्रैल को परमीत छील्लर और उसके दो तीन साथियों पर मारपीट कर फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला करने के मामले में चार आरोपियों सहित एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों द्वारा इस तरह की मारपीट की घटना दो तीन बार अलग-अलग लोगों के साथ की गई है.
अलवर शहर के कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि स्कीम नंबर 2 खन्ना स्कूल के पास पुरानी कोई कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने परमीत छिल्लर और उसके साथियों के साथ मारपीट कर उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला कर दिया था. तीन से चार लोग घायल हो गए थे वहीं फॉर्च्यूनर कार मैं तोड़फोड़ भी आरोपियों ने की थी.
कार से शीशे आरोपियों ने तोड़ दिए गए थे जिससे कार में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम का गठन किया और पुलिस टीम ने जावेद निवासी 60 फुट रोड, वसीम खान भुल्ला का बास, लवली सरदार टीटोडा मोहल्ला और अमित सरदार टीटोडा मोहल्ला को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी
सभी चार आरोपियों में एक बाल अपचारी भी शामिल है. पुलिस के मुताबिक आरोपिया ने जब गाड़ी पर हमला उस वक्त का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उसके आधार पर और भी आरोपियों की गिरफ्तारी शेष है उनकी भी शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों द्वारा इस तरह की घटना दो-तीन लोगों के साथ की गई है.