राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ में कोरोना के बढ़े मामले, चार मोहल्ले माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित - कोरोना महामारी

नीमराणा के शाहजहांपुर कस्बे में कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. जिसके बाद चार मोहल्लों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सोमवार को पुलिस ने मार्ग अवरूद्ध कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.

चार मौहल्ले माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
चार मौहल्ले माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : May 17, 2021, 8:14 PM IST

बहरोड़ (अलवर). नीमराणा के शाहजहांपुर कस्बे के चार मोहल्ले माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित हो जाने के बाद सोमवार को पुलिस ने मार्ग अवरूद्ध कर लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की.

कस्बे में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते दिनों दिन बढ़े संक्रमितों की संख्या को लेकर रविवार रात माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित (जीरो मोबिलिटी जोन) कर कस्बे के चार मोहल्लों में खासपुर मोहल्ला, रायसर तालाब मोहल्ला, राजपूत मौहल्ला एवं बाबा भगतजी ( मीना मोहल्ला) के आम रास्तों के बीचों बीच स्थानीय थाना पुलिस ने बल्लियों लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिए. साथ ही आम रास्तों के नाकों पर पुलिस जाप्ता भी लगाया गया है.

पढ़ें-मरीजों को राहत : 6 मशीनों से मुंडावर विधायक ने शुरू किया ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर बैंक

नीमराना डीएसपी महावीर सिंह शेखावत और प्रशिक्षु आरपीएस मुकेश चौधरी के अनुसार कोरोना संक्रमण की सैंपलिंग के आधार पर चिकित्सकीय टीम द्वारा कस्बे के चारों मौहल्लों मे संक्रमितों की अधिक संख्या के साथ कई संक्रमित लोग गंभीर हालत में ऑक्सीजन पर हैं. जिसको लेकर कस्बेवासियों को जागरूक करते हुए थाना प्रभारी हनुमान यादव के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता द्वारा फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को घरों में ही रहने की अपील की जा रही है. वहीं चिकित्सकीय टीमों द्वारा खांसी, बुखार या अन्य बिमारियों से ग्रसित लोगों को आवश्यक दवाईयां दी जा रही है.

अवरोधकों पर तैनात जाप्ता के प्रभारी एएसआई सुनील यादव की निगरानी में बेवजय घूमने वालों पर निगरानी रखते हुए सख्ती से कोविड गाइडलाइनों की पालना के लिए निर्देशित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details