राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भिवाड़ी में डकैती की साजिश करते चार बदमाश गिरफ्तार - Rajasthan News

भिवाड़ी में डकैती की साजिश करते हुए चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से सरिया, मिर्ची पाउडर की थैली और एक बोलेरो जब्त की गई है.

भिवाड़ी न्यूज, Rajasthan News
भिवाड़ी में डकैती की साजिश करते बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2021, 7:33 AM IST

भिवाड़ी (अलवर).खुशखेड़ा थाना पुलिस ने डकैती की साजिश रचते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सरिया, मिर्ची पाउडर की थैली, डड़ा सहित एक बोलोरो गाड़ी बरामद की है.

भिवाड़ी में डकैती की साजिश करते बदमाश गिरफ्तार

थानाधिकारी रामशंकर ने बताया कि शनिवार रात मुखबिर की सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध लोग करौली इंडस्ट्रीज एरिया के खाली प्लॉट में बैठे हैं. जिस पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद पुलिस सादी वर्दी में टीम गठित कर मौके पर पहुंचे. जहां पुलिस ने चार-पांच व्यक्ति खुशखेड़ा में तांबे की कंपनी में लूट की साजिश कर रहे थे. पुलिस ने उनकी बातें सुनकर घेरा बंदी कर दी. जिसके बाद बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक बदमाश अंधेरे और जंगल का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया.

यह भी पढ़ें.श्रीगंगानगर: मोबाइल छीनकर भागने वाले 2 युवक गिरफ्तार

पुलिस चारों बदमाशों को पकड़ कर थाना पहुंची. फिलहाल, बदमाशों से पूछताछ जारी है. पकड़े गए बदमाशों से और भी लूट और डकैती की वारदात का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details