राजगढ़ (अलवर). जिले के सिकंदरा मेगा हाईवे रोड स्थित मुनपुर पुलिया के पास कट्टे की नोक पर डंपर लूट और चालक का अपहरण कर ले जाने की वारदात का खुलासा करते हुए राजगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि टहला थाना क्षेत्र के मल्लाना गांव निवासी राजकुमार ने राजगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 जनवरी को वह डंपर को अलवर एमआईए से लेकर तिलवाड़ा जा रहा था. जैसे ही वह मूनपुर पुलिया के पास पहुंचा तो एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने डंपर को रुकवाया और कार सवार दो युवक डंपर पर चढ़ गए.
डंपर लूटने वाले चार बदमाश गिरफ्तार युवकों ने राजकुमार के साथ मारपीट की और उसे कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी. बदमाशों ने उसकी आंखों पर कपड़ा बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंस कर उसे गाड़ी में डाल दिया. इस दौरान दो युवक डंपर को अपने साथ ले गए और अन्य राजकुमार को अपने साथ ले गए. बदमाशों ने राजकुमार को हरियाणा ले जाकर उसके हाथ पैर बांधकर एक सरसों के खेत में फेंक दिया.
पढ़ें- RTGS के जरिए एक ही बैंक के 4 खातों से उड़ाए 20 लाख, बैंक की भूमिका संदिग्ध!
वहीं, पास ही खेत में काम कर रहे एक किसान की सहायता से राजकुमार ने अपने परिचित को सूचना दी. कोतवाल हरि सिंह ने बताया कि जिला विशेष टीम को अपने संपर्क सूत्रों से जानकारी मिली कि चार से पांच बदमाश स्विफ्ट कार लेकर हरियाणा से अलवर की तरफ आए हैं, जो किसी वारदात की फिराक में है. इस सूचना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और टीम ने 19 जनवरी को उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कार को रुकवा कर चेक किया गया. जिसमें कार के अंदर चार लड़के बैठे मिले, जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में थाना राजगढ़ से एक डंपर लूट की वारदात किया जाना स्वीकार किया.
पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त वाहन को जप्त किया है. फिलहाल, आरोपियों से पूछताछ जारी है जिसमें अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. पुलिस ने डंपर लूट और अपहरण के आरोप में हरियाणा के जिला नूह थाना तावडू के खरखड़ी गांव निवासी इरशाद पुत्र महबूब, मौसिम पुत्र हारून, जाहिद उर्फ काडा पुत्र जुम्मा और राउका गांव निवासी फरीद उर्फ बुड्ढों पुत्र साहून को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी इरशाद फरवरी 2019 में छत्तीसगढ़ में एटीएम लूट के मामले में गिरफ्तार होकर दिसंबर 2019 में ही जेल से रिहा हुआ है.