राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर बाल संप्रेषण गृह से फरार टाइगर गैंग का सरगना विमलेश सहित चार बदमाश गिरफ्तार - मुण्डावर एसडीएम ने की जनसुनवाई

करीब एक साल पूर्व विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी को जान से मारने की धमकी देने व भरतपुर बाल संप्रेषण ग्रह से फरार टाइगर गैंग का सरगना बिमलेश सहित चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Tiger gang leader Vimlesh arrested
टाइगर गैंग का सरगना विमलेश गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2021, 11:10 PM IST

मुंडावर (अलवर). थाना पुलिस व डीएसटी टीम भिवाड़ी ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब एक साल पहले दिनांक 23 मई 2020 को विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी को जान से मारने की धमकी देने व भरतपुर बाल संप्रेषण ग्रह से फरार टाइगर गैंग का सरगना विमलेश सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके कब्जे से चार 315 बोर देशी कट्टे व एक 32 बोर रिवॉल्वर एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए.

टाइगर गैंग का सरगना विमलेश गिरफ्तार

मुंडावर थानाधिकारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार एवं एएसपी नीमराना गुरुशरण राव व डीएसपी नीमराना महावीर शेखावत के सुपरविजन में अवैध हथियारों व बदमाशों की धरपकड़ के विशेष अभियान के तहत डीएसटी टीम भिवाड़ी व थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संयुक्त कार्रवाई की. दिनांक 25 मार्च की रात्रि को दो अलग अलग स्थानों पर दबिश देकर चार आरोपियों नीरज पुत्र अजीतसिह जाति जाट उम्र 21 साल निवासी हरसौली थाना खैरथल, नरेन्द्र उर्फ नुर्रू पुत्र सत्यवीर जाति अहीर उम्र 27 साल निवासी कालूका थाना मुण्डावर, रिंकू यादव पुत्र राजेश यादव जाति अहीर उम्र 22 साल निवासी बीजवाड चैहान थाना शाहजहाॅपुर एवं बिमलेश उर्फ युवराज उर्फ टाईगर पुत्र रमेश जाति सैनी उम्र 18 साल निवासी माधवसिहपुरा थाना नीमराना को गिरफ्तार किया.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: रंजिश में चाकू से दोस्त का गला काटने के आरोप में युवक गिरफ्तार

उनके कब्जे से चार 315 बोर देशी कट्टे व एक 32 बोर रिवॉल्वर एवं पांच जिंदा कारतूस बरामद किये. गिरफ्तार आरोपियों में से नरेन्द्र उर्फ नर्रू हत्या, लूट, मारपीट आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में चालानशुदा अपराधी है, आरोपी रिन्कू यादव चोरी के प्रकरणों में चालानशुदा अपराधी है, वहीं आरोपी बिमलेश उर्फ युवराज उर्फ टाईगर पुत्र रमेश जाति सैनी उम्र 18 साल निवासी माधवसिहपुरा थाना नीमराना द्वारा एक साल पूर्व दिनाँक 23 मई 2020 को मुंडावर विधायक मन्जीत धर्मपाल चौधरी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. आरोपी अभी बाल सम्प्रेषण गृह भरतपुर से फरार रहे हैं. आरोपी ब्लैक पैंथर गैग के मुखिया सचिन घेरी खेडली, अटैक गैग मुखिया राहुल कोटपूतली, मुन्ना तलवार गैग मुखिया मुन्ना, विष्णु पण्डित एवं हरिओम चीपा जयपुर, लादेन गैग मुखिया लादेन, देवेन्द्र किलर कई गिरोह का सक्रिय सदस्य है तथा आरोपी बिमलेश उर्फ युवराज उर्फ टाईगर वर्तमान मे टाइगर गैग नीमराना का मुखिया है.

पढ़ें:पाली में वृद्धा को बंधक बनाकर लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

बिना किसी डर के लगवाएं कोरोना की डोज : एसडीएम

मुंडावर. क्षेत्र में चल रहे कोविड वेक्सिनेशन सेंटरों का एसडीएम रामसिंह राजावत ने औचक निरीक्षण किया और वहां उपस्थित चिकित्सा, राजस्व, पंचायत आदि कार्मिकों की बैठक लेकर उन्हें कोविड वेक्सिनेशन का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए. एसडीएम रामसिंह राजावत ने बताया कि मुंडावर ब्लॉक में 15 कोविड वेक्सिनेशन सेंटर बनाये गए हैं जिन पर करीब 18000 लोगों को वेक्सीन लगाई जा चुकी है. पूरे जिले में मुंडावर ब्लॉक वेक्सिनेशन में तृतीय स्थान पर है.

कोविड वेक्सिनेशन सेंटरों का एसडीएम ने किया निरीक्षण

पढ़ें:उदयपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

क्षेत्र के सुहेटा, रैनागिरी व नंगली ओझा स्थित कोविड वेक्सिनेशन सेंटर का उपखण्ड अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां कोविड 19 की वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात की. क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए एसडीएम के निर्देशन में समस्त ग्राम पंचायतों द्वारा प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा कर सुविधाओं को जांचा-परखा जा रहा है. वहीं लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

शामदा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मुण्डावर एसडीएम ने की जनसुनवाई

मुण्डावर. गांव स्तर की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कर आमजन को राहत पहुंचाने की मंशा से राज्य सरकार ने कलस्टर पंचायतों की ब्लॉक स्तरीय बैठक का कार्यक्रम निर्धारित किया है. इसी की पालना में मुण्डावर एसडीएम रामसिंह राजावत ने शुक्रवार को शामदा के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर जनसुनवाई की. एसडीएम रामसिंह राजवात ने बताया कि कभारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में क्लस्टर के लोगों ने जनसुनवाई में अपनी समस्याएं व विकास संबंधी मांगों को उठाया. जनसुनवाई के दौरान तहसीलदार रोहिताश्व पारीक, नायब तहसीलदार विवेक कटारिया सहित सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे.

एसडीएम ने प्राप्त परिवादों का मौके पर ही निस्तारण करते हुए कई मामलों में संबंधित विभागों विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. दरअसल, जन अभियोग निस्तारण विभाग के निर्देशों की अनुपालना में मार्च माह के शुक्रवार को उपखंड सतरीय जनसुनवाई का कार्यक्रम तय किया गया है. पंचायत समिति मुण्डावर में 26 मार्च को शामदा के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर सांय 4 बजे से नोडल अधिकारी के रूप में उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत को जिम्मा सौंपा गया है. जनसुनवाई के दौरान ज्यादातर लोगों ने बिजली,पानी, चिकित्सा, पेंशन व राशन संबंधी समस्याएं व मांगें रखीं. इसके अलावा गांवों में विकास कार्य और सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के धरातलीय स्थिति से भी रूबरू कराया. इस दौरान पंचायत के सरपंच, वीडीओ व ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details