अलवर. जिले के बगड़ तिराहा थाना पुलिस ने 5 दिन पहले एक जनवरी को सरेराह युवक यादराम मीणा की हत्या के मामले में (Four arrested in alwar youth murder case) तीन भाइयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. पुलिस ने मुताबिक एक जनवरी को नए साल का जश्न मनाकर भाई के साथ घर लौट रहे युवक का चार पहिया वाहन सवारों से ओवरटेक करने को लेकर झगड़ा हो गया था. विवाद बढ़ने पर कार सवार बदमाश ने युवक के सिर पर लोहे के पलटे से वार कर दिया था जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
बगड़ थाना अधिकारी ब्रजेश तंवर ने बताया कि बगड़ तिराहा थाना इलाके के बंबोली मोड़ के पास 5 दिन पहले लोहे के पलटे से हमला कर यादराम मीणा नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. युवक के भाई अंकित पर भी हमला किया गया था लेकिन वह बच गया था. इस घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में तीन सगे भाई हैं जबकि उनका साथी है.