भिवाड़ी (अलवर). यूआईटी थाना क्षेत्र में एक महिला चलाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में चौंकाने वाले खुलासे किए. भिवाड़ी पुलिस उपाधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि घटना में मुख्य आरोपी पीड़ित महिला की बेटी को जबरन अपने पास रखने का दबाव बना रहा था. वह लंबे समय से उसके साथ दुष्कर्म भी कर रहा था, लेकिन जब बात हद से ज्यादा बढ़ती चली गई तो महिला ने आरोपी का विरोध करना शुरू किया.
लेकिन विरोध हद से ज्यादा बढ़ते देख मुख्य आरोपी ने अपना आपा खो दिया और महिला को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. इसके लिए उसने उस समय को चुना (Four People of UP Arrested in Bhiwadi) जब महिला अपनी बेटी को रोजाना छोड़ने जाया करती थी. 28 जून को आरोपियो ने महिला को रास्ते में रोक लिया और मां-बेटी पर बंदूक तान दी. लेकिन बेटी ने आरोपियों के इरादों को भांपते हुए अपनी मां को धक्का दे दिया, जिससे गोली मां की कंधे में लगी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई.