राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन - Blood donation camp

अलवर में शुक्रवार को भाजपा और भारतीय युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत (बाबोसा) की 10वीं पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान भाजपा और भारतीय युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया.

रक्तदान शिविर का किया आयोजन, Alwar news
रक्तदान शिविर का किया आयोजन

By

Published : May 16, 2020, 12:03 AM IST

अलवर. जिले में शुक्रवार को भाजपा और भारतीय युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत (बाबोसा) की 10वीं पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान उनके सिद्धांतों को याद किया गया. भैरू सिंह शेखावत की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने शहर के अग्रसेन चौराहे के समीप स्थित अलवर ब्लड बैंक में रक्तदान किया.

रक्तदान शिविर का किया आयोजन

भाजपा और भारतीय युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया. इस रक्तदान शिविर में शहर विधायक संजय शर्मा और बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय नरूका और युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष जले सिंह मौजूद रहे. जन्मदिन के अवसर पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा भी रक्तदान किया गया.

पढ़ें-पाक को शेखावत की खरी-खरी, पानी और खून साथ नहीं बह सकते

भाजपा नेता और विधायक संजय शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि भैरों सिंह शेखावत पार्टी के कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत जानते थे और गरीब और आम लोगों की मदद के लिए वह हमेशा आगे रहते थे. राजस्थान के विकास के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा.

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जब से लॉकडाउन हुआ है तब से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिससे कोरोना वायरस जैसी महामारी में अलवर के हॉस्पिटलों और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी नहीं आ पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details