राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में धृतराष्ट्र बनकर चुपचाप बैठे हैं : पूर्व केंद्रीय मंत्री - अलवर में क्राइम

अलवर जिले के बानसूर इलाके में तेजी बढ़ रहे क्राइम को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने गंभीरता जाहिर की है. शर्मा ने कहा कि हालात ऐसे हैं मानो बानसूर क्राइम की राजधानी बन चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को सारी जानकारी है, लेकिन वो अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में धृतराष्ट्र बनकर चुपचाप बैठे हुए हैं.

अलवर में क्राइम, rajasthan crime news, alwar crime news, alwar news in hindi, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री रोहिताश शर्मा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Former Union Minister, Former Union Minister,  Rohitash Sharma, Former Union Minister on cm gahlot, Rohitash Sharma on alwar crime
पूर्व केंद्रीय मंत्री रोहिताश शर्मा ने गहलोत सरकार पर हमला बोला है

By

Published : Sep 9, 2020, 7:50 PM IST

अलवर.जिले के बानसूर में बीते कुछ महीने से लगातार क्राइम की घटनाएं बढ़ रही हैं. जिले में अभी तक सबसे ज्यादा क्राइम की घटनाएं बहरोड़, भिवाड़ी और नीमराणा सहित आसपास के क्षेत्र में होती थीं, लेकिन अब धीरे-धीरे बानसूर भी क्राइम का केंद्र बन चुका है. बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए प्रदेश सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने सर्किट हाउस में बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री का सीएम पर निशाना

इस मौके पर डॉ. रोहिताश ने कहा कि बानसूर क्राइम की राजधानी बन चुका है. आए दिन लोगों के साथ मारपीट हो रही है और खुलेआम महिलाओं के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटनाएं हो रही हैं. आजादी के बाद पहली बार इस तरह के हालात देखने को मिल रहे हैं. जिले में कोई भी राजनेता इन मुद्दों को नहीं उठा रहा है तो वहीं कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी बड़े-बड़े दावे करती हैं, लेकिन उनके मुद्दों में क्राइम का मुद्दा नहीं है.

मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बन चुके हैं...

पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसा लगता है कि अलवर पुलिस अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग सेंटर बन गया है. जिले के हालात राम भरोसे चल रहे हैं. भिवाड़ी में पुलिस अधीक्षक के बैठने के बाद बदमाशों ने बानसूर की तरफ अपना रुख कर लिया है. बानसूर में बीते दिनों डॉक्टर प्रधानाचार्य के साथ मारपीट हुई तो प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करने की जगह राजीनामा कराने के लिए दबाव बनाया गया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बन चुके हैं. आए दिन हत्याएं हो रही हैं. बावरिया जाति की महिला के साथ मारपीट होती है. गर्भवती महिला परेशान होकर जगह-जगह चक्कर लगाती है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं होती. पुलिस अधिकारियों को यह सोचना चाहिए कि वह पहले अधिकारी हैं बाद में किसी पार्टी या किसी नेता के लिए काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Corona Update : राजस्थान में 728 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 94854...7 की मौत

जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं...

उन्होंने कहा कि बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के सामने उन्होंने अलवर की समस्या रखी और अलवर में बिगड़ते हुए क्राइम के हालात को ठीक करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की जिम्मेदारी बनती है कि वो हालातों में सुधार करें. अलवर की जनता उनको वोट देती है तो वही लोग इस समय पूरी तरह से त्रस्त हैं. रोहिताश ने कहा कि इसके बाद भी अगर हालातों में सुधार नहीं हुआ तो वो धरना देकर प्रदर्शन करेंगे. लगातार बानसूर विधायक और कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए रोहिताश शर्मा ने कहा कि उनकी मिली भगत से यह पूरा खेल चल रहा है. जमीनों पर कब्जे हो रहे हैं दुकानों को खाली कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details