राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Politics : राजस्थान में नहीं है एंटी इनकंबेंसी, रिपीट होगी गहलोत सरकार- जितेंद्र सिंह - Rajasthan Hindi News

अलवर के कलेक्ट्रेट परिसर के जिला बार कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह शामिल होने के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने कहा किराजस्थान में सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है. ऐसे में गहलोत सरकार रिपीट होगी.

Former Union Minister Jitendra Singh
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

By

Published : May 10, 2023, 6:55 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह

अलवर.पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी परिवार के करीबी जितेंद्र सिंह बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में हुए जिला बार के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं की डायरेक्टरी का विमोचन किया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की गहलोत सरकार रिपीट होगी. सरकार के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं है. सरकार की ओर से शुरू किए गए राहत कैंपों से आम आदमी को राहत मिल रही है, आम आदमी खुश है.

मीडिया से बात करते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार की योजनाओं का फायदा आम आदमी को मिल रहा है. राहत शिविर सरकार के लिए मील का पत्थर साबित होंगे. प्रदेश सरकार की तरफ से आम आदमी के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं. इन योजनाओं को पूरे देश में सराहना मिली और अन्य राज्यों ने भी इन योजनाओं को फॉलो किया. देश में जहां महंगाई है, लेकिन प्रदेश सरकार 500 रुपए में आम आदमी को गैस का सिलेंडर दे रही है. 100 यूनिट फ्री बिजली दे रही है, गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री सहित कई फायदे हो रहे हैं.

पढ़ें. गहलोत सरकार आम आदमी की, इसलिए आम लोगों के लिए बनाई गई योजनाएंः जितेंद्र सिंह

प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी नहींःजितेंद्र सिंह ने कहा कि बयानबाजी का आम आदमी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. आम आदमी को केवल सरकार की योजनाओं से मतलब होता है. प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी नहीं है, इसलिए कांग्रेस सरकार प्रदेश में रिपीट होगी. उन्होंने कहा कि अन्य सरकारों की तुलना में देखें तो गहलोत सरकार की ओर से कई बेहतर कार्य कराए गए हैं. इसका फायदा आने वाले विधानसभा चुनाव में मिलेगा. जितेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि एक गरीब व्यक्ति उनके पास पहुंचा, जिसका 6 लाख रुपए का ऑपरेशन निःशुल्क हुआ है. इसी तरह से हजारों लोग हैं, जिनको नया जीवन मिला है.

अलवर जिले में 16 लाख रजिस्ट्रेशनः उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में चलने वाले एक राहत शिविर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा जिले में अभी तक 16 लाख से अधिक लोग इन कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. लगातार उनकी संख्या बढ़ रही है. लोग सरकारी योजनाओं का फायदा ले रहे हैं.

पढे़ं. Rajasthan Politics : पेपर लीक के मुद्दे पर सचिन पायलट का जन संघर्ष पैदल मार्च 11 मई से, बोले-कुछ लोग पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं

बयानबाजी पर टिप्पणी से किया इनकारःराजस्थान में कांग्रेस सरकार में चल रहे खींचतान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सचिन पायलेट और वसुंधरा राजे पर की गई टिप्पणी पर जितेंद्र सिंह ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जिन्होंने आरोप लगाए हैं, वही इस मामले में कुछ बता सकते हैं. सबकी अपनी अपनी राय है. सचिन पायलट की अजमेर से शुरू हो रही जन संघर्ष पैदल मार्च को लेकर जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह उनकी निजी यात्रा है. वहीं, बहरोड विधायक की ओर से कथित खेल किट मामले में भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि जानकारी में आया है, सरकार ने जांच बैठा दी है. इसके बाद ही कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details