राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने किया राजगढ़ चिकित्सालय का दौरा - Bhanwar Jitendra Singh visited Rajgarh Hospital

अलवर के राजगढ़ कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां कि व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Rajgarh of alwar latest news  rajasthan latest news
पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने किया राजगढ़ चिकित्सालय का दौरा

By

Published : May 23, 2021, 7:51 PM IST

राजगढ़ (अलवर).जिले के राजगढ़ कस्बे में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा ने निरीक्षण किया. जिसपर उन्होंने वहां कि व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस मौके पर डॉक्टर्स फॉर यू चैरिटेबल संस्थान की ओर से राजगढ़ चिकित्सालय को 8, पिनान को 5 और रैणी को 2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाए गए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने किया राजगढ़ चिकित्सालय का दौरा

पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह ने बताया कि वे आज राजगढ़ के साथ दूसरे क्षेत्रों का भी दौरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राजगढ़ चिकित्सालय का विस्तार हो रहा है. जिसमें करीब 2 करोड रुपए की बिल्डिंग बनेगी और उपकरण लगेंगे.

पढ़ें:दौसा में Third Wave ? 21 दिन में 341 बच्चे पॉजिटिव...क्या ये तीसरी लहर की दस्तक !

बता दें कि कोरोना महामारी के समय दानदाताओं की ओर से रविवार को 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि वे कोरोना वार्ड का दौरा करके आए हैं. जहां की व्यवस्थाएं अच्छी हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की ओर से जो भी और व्यवस्थाएं होंगी, उन्हें उपलब्ध करवाएंगे. विधायक कोटे से लाइफ सपोर्ट, क्रिटिकल एंबुलेंस चिकित्सालय को देने की घोषणा की गई. साथ ही राजगढ़ में शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट लगेगा.

इसके साथ ही जितेंद्र सिंह ने राजगढ़ चिकित्सालय में आईसीयू वार्ड बनाने की भी घोषणा की. विधायक जौहरी लाल मीणा ने कहा कि राजगढ़ का चहुमुखी विकास होगा. साथ ही कहा कि राजगढ़ का चिकित्सालय अलवर के चिकित्सालय के मुकाबले सुविधाजनक होगा. चाहे उसमें कितनी भी लागत आए. मीणा ने लाइफ सपोर्ट क्रिटिकल एंबुलेंस विधायक कोटे से देने की घोषणा की. इससे पूर्व एसडीएम केशव कुमार मीणा ने चिकित्सालय में चल रहे विकास कार्यों और खरीदे गए उपकरणों सहित अन्य कार्यों की पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह और विधायक जौहरी लाल मीणा को जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details