अलवर.जिले में सोमवार को सर्किट हाउस के पास लगी चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर फूल मालाएं अर्पित कर पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर जिला जाट महासभा और चौधरी चरण सिंह विचार मंच की ओर से चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर समारोह आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि किसानों के लिए चौधरी चरण सिंह मसीहा थे.
इसमें किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया, कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष राजेंद्र गंडूरा, सहित जाट समाज पदाधिकारी मौजूद रहे. भवानीतोप सर्किल के पास चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डालने के लिए एक सभा आयोजित की गई.
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया ने बताया कि आज उस महान नेता का जन्म दिवस मनाया जा रहा है. जो किसानों के मसीहा थे. उन्होंने किसानों के हित के लिए बहुत अच्छे और नेक कार्य किए और हर किसान को अपने साथ जोड़ने का काम किया था. चौधरी चरण सिंह सभी समाजों के साथ मिलकर काम करते थे. इसलिए देश के महान नेताओ में उनका नाम लिखा जाता है. उन्होंने जो कार्य किसानों के हक में किये वो आज की सरकारे नहीं कर पा रही है.
पढ़ें- भोपालगढ़ में ठंडी हवा चलने के साथ सर्दी हुई तेज, जनजीवन अस्त-व्यस्त
देश के किसानों की समस्याओं का निराकरण करते हुए उनका जीवन स्तर ऊंचा उठा है इसलिए पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. विचार गोष्ठी में अनेक वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को जानते हुए अर्थव्यवस्था को अच्छा रखा इसलिए देश उनका सम्मान करता है.